गैस सिलिडर विस्फोट में तीन की मौत मामले में यूडी केस दर्ज

मधुबनी। जयनगर बस्ती पंचायत के वार्ड में गुरुवार की सुबह गैस सिलिडर ब्लास्ट और उसके चपेट के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 12:06 AM (IST)
गैस सिलिडर विस्फोट में तीन की मौत मामले में यूडी केस दर्ज
गैस सिलिडर विस्फोट में तीन की मौत मामले में यूडी केस दर्ज

मधुबनी। जयनगर बस्ती पंचायत के वार्ड में गुरुवार की सुबह गैस सिलिडर ब्लास्ट और उसके चपेट के आने से मृत तीन लोगों में दो के शव का अब तक पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है। मृत 35 वर्षीय सोनी देवी, और पांच वर्षीय पुत्री माही कुमारी का शव डीएमसीएच में 24 घंटा से अधिक समय से पोस्टमार्टम के लिए रखा है। मामला दो जिला का होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है। महिला और पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि एक पुत्र मयंक कुमार का इलाज के दौरान मौत पीएमसीएच में हो गई। शव के अत्यधिक जल जाने के कारण मधुबनी में पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका और उसे डीएमसीएच भेज दिया गया। डीएमसीएच में सीजेएम से अनुमति लिए जाने के बाद पोस्टमार्टम करने की बात कही गई। इधर, शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश रहने के कारण सीजेएम से अनुमति प्राप्त करने में विलंब होने की बात बताई जा रही है। जयनगर थाना के एसआई सर्वेश कुमार झा को सीजेएम से अनुमति प्राप्त कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर, मृतका के पति मुकेश झा के चचेरे भाई के बयान पर घटना को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। बता दें कि गुरुवार की सुबह जयनगर बस्ती के वार्ड 13 में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिडर के ब्लास्ट करने और उसके चपेट में आने से मुकेश झा की पत्नी, पुत्र और पुत्री की मौत झुलसकर हो गई। मुकेश मुंबई में नौकरी करते हैं। मुकेश के अन्य तीन भाई भी वहीं रहते हैं। अभी तक मुंबई से स्वजन भी घर नहीं पहुंच सके हैं। इस बीच गांव में मातमी सन्नाटा के बीच लोगों को शव के आने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी