बैंकों की सुरक्षा को ले प्रबंधकों के साथ डीएसपी ने की बैठक

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना परिसर में शनिवार को डीएसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैंकों के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 11:17 PM (IST)
बैंकों की सुरक्षा को ले प्रबंधकों के साथ डीएसपी ने की बैठक
बैंकों की सुरक्षा को ले प्रबंधकों के साथ डीएसपी ने की बैठक

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना परिसर में शनिवार को डीएसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैंकों के प्रबंधक, सीएसपी सेंटर के संचालकों, पेट्रोल पंप एवं प्राइवेट बैंक के संचालकों की बैठक हुई। इसमें बैंक, सीएसपी सेंटर, पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी की सुरक्षा एवं होने वाले समस्याओं सहित अन्य बिदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बैंकों का सुरक्षा व सहयोग के लिए प्रबंधकों के साथ महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया जा रहा है। बैंकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, साइरन, चैन, घंटी पर भी दिशा निर्देश दिया गया। बैंक सुरक्षा गार्ड का काम बैंकों का सुरक्षा करना है। लोगों से राशि निकासी में सतर्कता बरतने की अपील की गई है। बैंकों से राशि लेने के बाद बाजार में नहीं रूके व सीधे अपने घर पहुंचे। कहीं भी किसी प्रकार के परेशानी होने पर त्वरित थानाध्यक्ष को सूचना दें। बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने एवं उपद्रवी व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। बैंकों, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी की सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिग शुरू कर दी गई है। विधि व्यवस्था के बीच बाधा उत्पन्न करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। बैठक में पुनि महेन्द्र कुमार सिंह, प्रबंधक सचिन कुमार, आशीष कुमार झा, रमन झा, राजीव निखिल, विश्वजीत, श्याम कुमार, आशीष मधुकर सहित सभी प्रबंधक मौजूद थे। एसपी ने रहिका थाना का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश रहिका। रहिका थाना का निरीक्षण करते हुए एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने थाना से संबंधित अभिलेखों की पड़ताल की। इस क्रम में लंबित केस के अभिलेख को पूर्ण नहीं होने पर कडी नाराजगी प्रकट की।लंबित पडे सभी अभिलेख को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया गया। उन्होनें रात्रि गश्ती मे तेजी लाने और शराब बरामदगी के मामले में और सख्ती से पालन करने का आदेश दिया। निरीक्षण मे खतियान, स्पीडी पार्ट वन, टू, थ्री, रूटपंजी, फरारी पंजी, दागी पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की। जांच के क्रम में उपस्थित थाना में तैनात सभी पुलिस कर्मियो को हिदायत देते हुए कहा कि अपनी जिम्मेवारी को अच्छी तरह निर्वहन करें, ताकि थाना में काम का ससमय निपटारा हो सके।

chat bot
आपका साथी