427 कार्टन में मिली 3843 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

मधुबनी। मधेपुर पुलिस को शुक्रवार की रात शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली। यह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 11:14 PM (IST)
427 कार्टन में मिली 3843 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
427 कार्टन में मिली 3843 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

मधुबनी। मधेपुर पुलिस को शुक्रवार की रात शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली। यह सफलता उस वक्त मिली जब न्यू बस स्टैंड से एक शराब लदी ट्रक फटकी गांव की ओर जा रही थी। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने एएसआई श्रवण प्रसाद यादव एवं पुलिस बल के साथ रात दस बजे बस स्टैंड पहुंच कर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि, इस दौरान पुलिस की भनक पाकर चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। जब्त शराब में कुल 427 कार्टन में 3843 लीटर बरामद हुई है। इसमें अरुणाचल प्रदेश निर्मित 375 एमएल की 271 कार्टन में 2439 लीटर और हरियाणा निर्मित 375 एमएल की 156 कार्टन में 1404 लीटर शराब है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि तमुरिया से एक ट्रक शराब लेकर फटकी की ओर जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई की गई। जब बस स्टैंड के नजदीक पुलिस पहुंची तो एक ट्रक बस स्टैंड में खड़ी थी। पुलिस को देखते ही चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। फिर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच किया तो धान के भूसे की बोरी के नीचे सजाकर कार्टन रखा था। जिसे खोलकर देखने पर शराब की बोतलें दिखी। गाड़ी के केबिन में पुलिस को दो मोबाइल भी मिला है। जिससे पुलिस को इस घटना में आगे कार्रवाई करने में सहायक हो सकता है। बता दें कि यह शराब की खेप मधेपुर में मिली अब तक की सबसे बड़ी खेप है। पुलिस के अनुसार यह होली को लेकर धंधेबाजों ने मंगाया होगा। इस कार्रवाई के बाद से शराब धंधेबाजों में खलबली मची है। पुलिस मामले का पर्दाफाश जल्द कर लेने की बात कह रही है।

chat bot
आपका साथी