ननौर गांव में चोरों ने की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मधुबनी। रुद्रपुर थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार घटना से लोग दहशत में है। ऐसा लगता है कि चो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 11:37 PM (IST)
ननौर गांव में चोरों ने की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
ननौर गांव में चोरों ने की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मधुबनी। रुद्रपुर थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार घटना से लोग दहशत में है। ऐसा लगता है कि चोरों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। पुलिस की गश्ती की पोल खोलती इन घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। हाल ये है कि एक महीने में एक दर्•ान चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया है। प्रखंड के ननौर गांव मे शातिर चोरों ने शुक्रवार की देर रात नगदी, गहने, स्वर्णाभूषण सहित लाखों की परिसंपत्ति पर हाथ साफ कर गए। बता दें कि बुधवार और गुरुवार को ही थाना क्षेत्र के नवनगर में चोरी की घटना हुई थी। सुचना पाकर थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। इस चोरी की घटना के बाबत बताया जाता है कि चोरों ने शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के ननौर गांव में धावा बोला और पवन झा के घर में घुसकर कमरे मे रखे आलमीरा और पेटी बक्सा तोड़ लाखों की परिसम्पति चोरी कर रफूचक्कर हो गए। शातिर चोरों ने उनके घरों से नगदी के साथ साथ बेशकीमती सोने-चांदी के कई आभूषण लेकर फरार हो गए। बता दें कि चोरों के आतंक से प्रखंड के लोग अब काफी आक्रोशित हो रहे हैं। पिछले दो महीनों में चोरों ने प्रखंड के दर्•ानो गांवों में कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मगर, पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति ही कर रही है। बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज मधेपुर। बाइक चोर गिरोह ने मधेपुर में फिर एक घटना को अंजाम दिया। यह घटना कोसी पश्चिमी तटबंध किनारे स्थित मुजौलिया कैंप चौक के निकट की है। इस बाबत पीड़ित बाइक स्वामी बिसनपुर गांव निवासी उमेश कुमार यादव ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमें घटना गुरुवार रात की बताई गई है। कहा है कि मुजौलिया कैंप चौक के निकट अपने अस्थायी घर के दरवाजे पर अपाचे बाइक रखी थी जहां से देर रात अज्ञात चोरों ने बाइक चुरा ली। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना का जल्द पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी