बाइक चोर गिरोह के छह धराए, चोरी की तीन बाइक भी बरामद

मधुबनी। जयनगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 11:53 PM (IST)
बाइक चोर गिरोह के छह धराए, चोरी की तीन बाइक भी बरामद
बाइक चोर गिरोह के छह धराए, चोरी की तीन बाइक भी बरामद

मधुबनी। जयनगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी की तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। शुक्रवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने यह जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में देवधा थाना क्षेत्र के उसराही गांव निवासी राहुल कुमार यादव, नरेश कुमार सहनी और अनिल कुमार सहनी शामिल हैं। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर टीम ने दरभंगा जिले से भी तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी सुधीर कुमार, विक्की कुमार और दरभंगा विश्वविद्यालय थाना के चूना भट्टी निवासी रूदल पासवान शामिल हैं। एएसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। विशेष दल द्वारा बाइक चोरों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।

विशेष दल का हुआ गठन :

एएसपी ने बताया कि उनके नेतृत्व में अनुमंडल क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। बताया कि उनके नेतृत्व में गठित टीम को सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था। विशेष दल में देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, राजेश चौधरी, एसएसबी के अभिनय कुमार, नीतीश कुमार राज, सुबोध कुमार, पूनम कुमारी समेत अन्य शामिल हैं। विशेष छापेमारी दल ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद करते हुए छह बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के हटवरिया में गृहभेदन कर बंद घर में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गृह स्वामी राजीव कुमार झा ने बासोपट्टी थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वे सभी जीवकोपार्जन के लिए बाहर रहते है। पड़ोसी के द्वारा सूचना मिला कि किचेन एवं उसके बगल का गेट खुला हुआ है। मधुबनी से घर आने पर पता चला कि मेन गेट का ताला तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सामान भी बिखरा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार घटना में कुल सात गोदरेज का ताला तोड़कर सोने वाले चांदी का जेवरात भी चोरी कर लिया है। थानाध्यक्ष इंदल यादव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी