जिला के पंचायतों में राज्यस्तरीय टीम कर रही सातनिश्च य योजनाओं की जांच

मधुबनी। पंचायती राज विभाग के परामर्शी पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 12:17 AM (IST)
जिला के पंचायतों में राज्यस्तरीय टीम कर रही सातनिश्च य योजनाओं की जांच
जिला के पंचायतों में राज्यस्तरीय टीम कर रही सातनिश्च य योजनाओं की जांच

मधुबनी। पंचायती राज विभाग के परामर्शी पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया एवं बनकट्टा पंचायत के चार वार्डों में नल-जल योजना की जांच की। टीम ने कटैया पंचायत के वार्ड चार एवं पांच और बनकट्टा पंचायत के वार्ड एक एवं दो में हर घर नल-जल योजना का जायजा लिया। जांच के दौरान घरों में जल आपूर्ति, मोटर, टंकी व पाइप के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। लोगों से पानी चलने के संबंध में पूछताछ भी किया। चार वार्डों में नल-जल योजना के जांच के बाद बताया कि बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया व बनकट्टा पंचायत में स्थल पर जांच के दौरान पानी चल रहा था। साथ ही लोगों ने पूछने पर बताया कि घरों में जल की आपूर्ति हो रही है। मुख्यमंत्री निश्चय ग्रामीण पेयजल योजना महत्वपूर्ण योजना है। नल-जल योजना में लापरवाही बरतने वाले व कार्यों को अधूरा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नल-जल योजना का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इस अवसर पर जांच टीम में प्रकाश रंजन, दिव्यांशु कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद, आनंद मोहन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

---------------------------

झंझारपुर व लखनौर में योजनाओं की प्रगति से असंतुष्ट दिखी टीम :

राज्य स्तरीय टीम रविवार को लखनौर पहुंची थी। बीडीओ से पंचायतों के बारे में जानकारी मांगी और सीधे टीम मैवी पंचायत पहुंच गई। यहां घंटों सात निश्चय की विभिन्न योजनाओं की जांच की गई। इसके बाद टीम झंझारपुर के कोठिया, महिनाथपुर एवं काको पंचायत गई और योजनाओं की जांच की। जांच टीम में विभाग के परामर्शी पदाधिकारी अजय कुमार, स्टेट मॉनिटर प्रकाश रंजन एवं दिव्यांशु शामिल थे। यह जांच टीम इतनी तेजी से विभिन्न पंचायतों में पहुंच रही है कि कानों कान लोगों को खबर तक नहीं हो पा रही थी। जागरण से बातचीत में टीम में शामिल परामर्शी पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उनकी टीम मधुबनी और दरभंगा के कई पंचायतों में जांच कर रही है। अभी लखनौर, झंझारपुर के अलावा सोमवार को घोघरडीहा, लौकहा एवं खुटौना के कई पंचायतों में उनकी टीम ने जांच की है। कहा कि वे जांच में पाए गए तथ्यों को विभाग को रिपोर्ट करेंगे। टीम योजनाओं की प्रगति से संतुष्ट नजर नहीं आई।

chat bot
आपका साथी