विद्यालय के सड़क अतिक्रमण मामले में स्थल पर जाकर जांच करेंगे अधिकारी

मधुबनी। मेघौल पंचायत के गंगौली स्थित गौरीशंकर भेषनाथ संस्कृत मध्य विद्यालय के सड़क अतिक्रमण क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 11:58 PM (IST)
विद्यालय के सड़क अतिक्रमण मामले में स्थल पर जाकर जांच करेंगे अधिकारी
विद्यालय के सड़क अतिक्रमण मामले में स्थल पर जाकर जांच करेंगे अधिकारी

मधुबनी। मेघौल पंचायत के गंगौली स्थित गौरीशंकर भेषनाथ संस्कृत मध्य विद्यालय के सड़क अतिक्रमण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर सभी पक्षों से थाना पर अंचल अधिकारी पंकज कुमार व पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने संयुक्त रूप से मामले की सुनवाई की। दोनों पक्षों की ओर से सभी लोग उपस्थित भी हुए। जिसमें गंगौली निवासी स्व. भवेश झा के पुत्र मिथिलेश झा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद व मनगढंत बताते हुए लिखित स्पष्टीकरण दिया है। स्पष्टीकरण में उनके द्वारा कहा गया की उक्त विद्यालय की स्थापना ही गलत तरीके से हुई है। जिस जमीन पर यह विद्यालय हैं उसका पुराना खेसरा नं. 890 तथा नया 711 है। वह बिहार सरकार की जमीन है जो नया और पुराना दोनों ही खतियान में महादेव स्थान अर्थात शिवालय के नाम से दर्ज है। उनके द्वारा कहा गया कि किसी भी सार्वजनिक जमीन पर कोई व्यक्ति विशेष अपने पूर्वजों के नाम से कोई संस्था कैसे खोल सकते हैं। उक्त शिवालय तक जाने का रास्ता पुराना खेसरा नंबर 888 एवं 820 होकर था। जिसे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। उन्हीं लोगों ने अपनी निजी जमीन जिसका पुराना खेसरा नं. 883 व 918 तथा नया 707 व 1001 से होकर दूसरी तरफ से विद्यालय जाने का रास्ता दिया गया था। उसी रास्ते के बगल में पुराना खेसरा नं. 871 नया 712 714 एवं 715 है जो द्वितीय पक्ष मिथिलेश झा के दादा पंडित महेश झा के नाम से है। उक्त जमीन को वे जोत रहे थे। विद्यालय के रास्ते से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय व सरकारी जमीन की वर्तमान स्थिति के बारे में बिना कुछ पता किए उनपर गलत आरोप लागाया है। प्रथम पक्ष की ओर से विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक धीरेश झा व प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्र, डॉ. कमलेश झा तथा द्वितीय पक्ष की ओर से मिथिलेश झा व विवेकानंद झा ने भी अपना-अपना पक्ष रखा व संबंधित कागजात दिखाए। सीओ पंकज कुमार व थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि स्थल पर पहुंच जांच की जाएगी। जांचोपरांत विद्यालय की जमीन व सरकारी सड़क की मापी भी करवाई जाएगी। उसके उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। तब तक के लिए विद्यालय जाने वाली वर्तमान सड़क जिसे जोत-कोर दिया गया था, उस गड्ढे को विवेकानंद झा के द्वारा भरवा दिया गया है। उसमें मिट्टी भर विद्यालय आने-जाने लाइक बना दिया गया है। सुनवाई के दौरान सीआई राम बालक राम, एएसआई मनोज कुमार सिंह व अरुण प्रसाद, एसआई सुरती महतो सहित अन्य कर्मी वह पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी