छापेमारी में 1008 बोतल देसी-विदेशी शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। साहरघाट थाना पुलिस ने स्थानीय बाजार में शराब कारोबारियों के घर छापेमारी कर भ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:37 PM (IST)
छापेमारी में 1008 बोतल देसी-विदेशी शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार
छापेमारी में 1008 बोतल देसी-विदेशी शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। साहरघाट थाना पुलिस ने स्थानीय बाजार में शराब कारोबारियों के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस बलों ने छापेमारी कर 1008 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जबकि, तीन धंधेबाज पुलिस कार्रवाई के दौरान फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान साहरघाट के नायक टोल निवासी सुमन नायक, मुन्ना राउत व बसवरिया गांव की मीना देवी के रूप में हुई है। वहीं, फरार धंधेबाजों की पहचान साहरघाट निवासी सत्यनारायण नायक, गांधी गामी व बसवरिया के संजय यादव के रूप में हुई है। प्राथमिकी में इन तीनों को भी नामजद किया गया है। फरार तीनों धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रेसवार्ता के दौरान बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि साहरघाट पुलिस को शराब के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली। सूचना पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस बलों ने सबसे पहले साहरघाट के सब्जी बाजार स्थित मुन्ना राउत के दुकान में छापेमारी की। जहां मुन्ना राउत को दुकान में रखे 88 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद गांधी गामी के यहां भी छापेमारी की गई, जहां से 86 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। हालांकि, कारोबारी मौके से फरार हो गया। इसके बाद साहरघाट के नायक टोल में सत्यनारायण नायक के घर पुलिस ने छापेमारी की। जहां बॉक्स पलंग में भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद हुई। जिसमें आईबी 180 एमएल 243 बोतल, आईबी 375 एमएल के 86 बोतल, मैकडॉवेल के 180 एमएल के 130 बोतल, 375 एमएल के 93 बोतल, 750 एमएल के 10 बोतल, किग फिशर बीयर 87 बोतल, नेपाली विदेशी ब्लैक ओके 180 एमएल का 74 बोतल, गोल्डन ओके के 180 एमएल का 20 बोतल व 375 एमएल का 16 बोतल समेत कुल 759 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस को देख सत्यनारायण नायक फरार हो गया। जबकि, उसका पुत्र सुमन नायक मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बसवरिया गांव से सूचना मिलने पर संजय यादव के घर छापेमारी की गई। जहां से उसकी पत्नी मीणा देवी को 75 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि, संजय यादव मौके से फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है। फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। क्षेत्र में शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध रूप से कार्य कर रही है। मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान व एएसआई प्रकाश यादव समेत अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी