अवैध खनन करते 12 ट्रैक्टर, दो लेवलर व एक जेसीबी जब्त, एक गिरफ्तार

मधुबनी। अवैध खनन के आरोप में शुक्रवार को सीओ पंकज कुमार सिंह ने 12 ट्रैक्टर दो लेवलर औ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:14 PM (IST)
अवैध खनन करते 12 ट्रैक्टर, दो लेवलर व एक जेसीबी जब्त, एक गिरफ्तार
अवैध खनन करते 12 ट्रैक्टर, दो लेवलर व एक जेसीबी जब्त, एक गिरफ्तार

मधुबनी। अवैध खनन के आरोप में शुक्रवार को सीओ पंकज कुमार सिंह ने 12 ट्रैक्टर, दो लेवलर और एक जेसीबी को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सभी गाड़ियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा चौक से धराए पांच ट्रैक्टर जिन पर बालू लदी थी, को माइनिग फाइन के लिए जिला खनन निरीक्षक के पास मधुबनी भेजा गया है। जबकि, नदी में काम करते बरामद सात ट्रैक्टर, दो लेवलर और एक जेसीबी पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीओ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को खजुरी ढलान के नीचे भूतही नदी के धार में भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएसआई अरविद कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस बलों के साथ औचक छापेमारी की गई। जहां एक जेसीबी, सात ट्रैक्टर और दो लेवलर अवैध खनन करते पाया गया। पुलिस दल को देखते ही सभी चालक व मजदूर भाग गए, लेकिन एक युवक पकड़ा गया। धराए युवक नीरज कुमार (23) पर आरोप है कि वह अवैध रुप से मिट्टी एवं बालू का खनन कर बेच रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस सबों पर अवैध ढंग से मिट्टी एवं बालू खनन करने के लिए, अज्ञात गाड़ी मालिक एवं चालक पर बिहार मिनिरल कन्सेशन प्रिवेसन ऑफ इलीगल माईनिग, इनवायरमेंट प्रोटेक्शन एक्ट 1986 तथा 379, 414 आईपीसी धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार नीरज कुमार पर धंधेबाज होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष भेजा मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन स्वामी व चालक की खोजबीन कर रही है। इधर, सीओ के इस कदम से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोग अपना ट्रैक्टर से मिट्टी काटने का तौबा कर रहे हैं। अवैध रूप से बालू उत्खनन करने वाले छुपते फिर रहे हैं। प्रशासन की प्रखंड स्तरीय यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

chat bot
आपका साथी