तीन दिवसीय सरस्वती पूजा समारोह का विसर्जन के साथ हुआ समापन

मधुबनी। पंडौल पूर्वी पंचायत के सिसवा स्थित मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र परिसर में तीन दिवसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 11:47 PM (IST)
तीन दिवसीय सरस्वती पूजा समारोह का विसर्जन के साथ हुआ समापन
तीन दिवसीय सरस्वती पूजा समारोह का विसर्जन के साथ हुआ समापन

मधुबनी। पंडौल पूर्वी पंचायत के सिसवा स्थित मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र परिसर में तीन दिवसीय सरस्वती पूजा समारोह हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुआ। सिसवा के रामदल नवयुवक सरस्वती पूजा समिति का गठन वर्ष 1956 में ही हुआ था। तब से युवा आपसी सहयोग से तीन दिवसीय सरस्वती पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष रौशन राजा ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा के पहले दिन दर्जनों कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जो यमशम स्थित चतुष्चानन पोखर से कलश में पवित्र जल भर भवानीपुर स्थित उग्रनाथ मंदिर की परिक्रमा कर सिसवा विद्यालय पर पहुंची। जहां कलश स्थापित कर मां शारदे की पूजा अर्चना प्रारंभ की गई। पूरे दिन प्रसाद वितरण की गई। संध्याकाल महाआरती के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। पूजा के दूसरे दिन समिति के द्वारा ग्रामीण इनामी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें गांव के बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सफल रहे छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के वैसे छात्र जो माध्यमिक व इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुए थे, उन्हें मेडल व प्रमाण पत्र पूजा समिति की ओर से दिया गया। इस वर्ष संदीप, नितेश, विवेक, अंजली व नेहा को यह सम्मान मिला। संध्याकाल भजन व महाक्षमा आरती की गई। तीसरे व अंतिम दिन गुरुवार को मूर्ति का विसर्जन के साथ ही हवन पूजन कर कुंवारी कन्या और ब्राह्मणों को भोजन कराते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संध्याकाल प्रतिमा को गांव में भ्रमण कर जल प्रवाह किया गया। वहीं, सरिसब पाही स्थित एल एकेडमी उच्च विद्यालय में इस बार विद्यालय स्तर से पूजा नहीं हुई। वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सुर्यदीप प्रसाद गुप्ता, मुरारी ठाकुर, विकास कुमार साह, गोपाल नारायण साह, रवि शंकर प्रसाद, दीपेश कुमार आदि के नेतृत्व में सदस्यों ने आपसी सहयोग से सरस्वती पूजा का आयोजन किया था।

chat bot
आपका साथी