भक्तिमय माहौल में हुई मां शारदे की आराधना

मधुबनी। बसंत पंचमी के पावन मौके पर प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व लोगों के घरों में विद्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 11:49 PM (IST)
भक्तिमय माहौल में हुई मां शारदे की आराधना
भक्तिमय माहौल में हुई मां शारदे की आराधना

मधुबनी। बसंत पंचमी के पावन मौके पर प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व लोगों के घरों में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा भक्तिमय माहौल में धूमधाम से की गई। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल बिहारी, कोचिग सेंटर व विभिन्न क्लबों के पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण कर उसमें मां सरस्वती की भव्य व आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर खासकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। छात्र-छात्राएं सुबह से ही रंग-बिरंगे परिधानों में सज कर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना में जुट गए। इस दौरान सभी पूजा स्थलो पर मां सरस्वती के भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया था। कोविड-19 को लेकर सरकारी निर्देशानुसार सभी पूजा स्थलो पर सोशल डिस्टेंसिग समेत कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष गया सिंह के नेतृत्व में सभी पूजा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई। प्रतिमा विसर्जन बुधवार को होगा। प्रशासनिक निर्देश से नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम जयनगर। अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा श्रद्धा एवं भक्ति से मनाई गई। कोरोना के कारण विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा आयोजित नहीं की गई। कुछ निजी विद्यालयों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं एवं लोगों ने अपने आवासीय परिसर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया और प्रसाद वितरण किया। जयनगर के डीपीएस, माउन्ट कारमेल, संत •ोवियर, डॉन बास्को, पाटलिपुत्र कोचिग सेंटर, दुल्लीपट्टी स्थित मनीष ट्यूटोरियल इंग्लिश स्कूल, एनएन झा ट्यूशन्स समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा आयोजित की गई और प्रसाद वितरण किया गया। कोरोना के कारण इस वर्ष कहीं किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। प्रशासन ने सरस्वती पूजा को लेकर पहले ही गाइड लाइन जारी कर दिया था। सरस्वती पूजा को लेकर दिन भर श्रद्धालु विभिन्न पूजा स्थलों में सरस्वती माता की दर्शन करने आते रहे।

chat bot
आपका साथी