प्लाईवुड व्यवसायी को पिस्टल की बठ से जख्मी कर घर के सामने छीन लिया रुपयों से भरा बैग

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में 12 घंटे के अंदर छिनतई की दो-दो घटनाएं होने से शहर क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 11:11 PM (IST)
प्लाईवुड व्यवसायी को पिस्टल की बठ से जख्मी कर घर के सामने छीन लिया रुपयों से भरा बैग
प्लाईवुड व्यवसायी को पिस्टल की बठ से जख्मी कर घर के सामने छीन लिया रुपयों से भरा बैग

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में 12 घंटे के अंदर छिनतई की दो-दो घटनाएं होने से शहर के लोगो में दहशत का माहौल है। जयनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले के पर्दाफाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात प्लाई व्यवसाई 70 वर्षीय पवन बुराकिया को पिस्टल के बट से जख्मी कर रुपयों से भरा बैग लेकर दो अपराधी फरार हो गए। अपराधियों ने उनके घर के समीप ही छिनतई की घटना को अंजाम दिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बैग में लगभग 80 हजार रुपये, दुकान की चाबी समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। व्यवसाई पटना गद्दी रोड स्थित अपने दुकान को बंद कर अपने एक रिश्तेदार अमित कुमार के साथ बाइक से भेलवा चौक स्थित अपने घर पहुंचे। अमित कुमार घर के गेट पर उन्हें उतारकर बाइक लगाने के लिए आगे बढ़े। इतने में एक अपराधी ने उनसे बैग छीनने का प्रयास किया। व्यवसाई द्वारा विरोध किए जाने पर दूसरा अपराधी पीछे से आकर पिस्टल के बट से सिर प्रहार कर बैग छीन लिया। घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी पैदल ही वहां से भाग खड़े हुए। पवन बुरकिया ने तत्काल इसकी सूचना जयनगर थाना को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रात में ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इधर, शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे स्टेशन रोड में कमला रोड निवासी सूरज महतो के पुत्र किशोरी उर्फ छोटू महतो से भी अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया। किशोरी महतो नेपाली रुपया विनिमय कारोबारी है। उसके द्वारा इस बाबत थाने में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। जानकारी के अनुसार विगत एक पखवाड़े में तीन-चार नेपाली रुपया विनिमय कारोबारी के साथ छिनतई की घटना घट चुकी है। नेपाली रुपया विनिमय कारोबारी द्वारा इस बाबत कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराए जाने के कारण छिनतई गिरोह का हौसला बुलंद होता जा रहा है और उसके शिकार अब आम व्यापारी भी बनने लगे हैं। इससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। देसी कंट्टा व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार मधुबनी। फुलपरास थाना चौक पर शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।उपरोक्त बातों की जानकारी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने दी है। कहा कि थाना की पुलिस थाना के सामने वाहन चेकिग कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर घोघरडीहा थाना क्षेत्र के अमही गांव निवासी मो. साबिर, फुलपरास थाना क्षेत्र के गटीपट्टी निवासी मो. फरमूद व नरहिया ओपी क्षेत्र के छजना निवासी गणेश मुखिया सवार थे। इनकी तलाशी के दौरान उक्त हथियार के साथ इन्हें गिरफ्तार किया गया है। एक अपाचे बाइक एवं तीन मोबाइल भी जब्त किया है। प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष सह पुनि कुमार कीर्ति भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी