पैक्स चुनाव को ले तैयारी पूरी, पहले दिन एक भी नामांकन नहीं

मधुबनी। मधेपुर में पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 10:56 PM (IST)
पैक्स चुनाव को ले तैयारी पूरी, पहले दिन एक भी नामांकन नहीं
पैक्स चुनाव को ले तैयारी पूरी, पहले दिन एक भी नामांकन नहीं

मधुबनी। मधेपुर में पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि, शनिवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ। इस बाबत एआरओ सह बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि विभिन्न पंचायतों के लिए कुल चार टेबल बनाए गए हैं। इस बार कुल 17 पंचायतों में पैक्स चुनाव होने जा रहा है। जिनमें सुन्दर-विराजित, बाथ, तरडीहा, महिषाम, मधेपुर पश्चिमी, पचही, द्वालख, गढ़गांव, रहुआ-संग्राम, मटरस, बांकी, भरगामा, बकुआ, परवलपुर, नवादा, भखराईन और महासिंह-हसौली शामिल है। इन पंचायतों में कुल 25 हजार 834 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें सबसे कम बांकी पंचायत में कुल 984 मतदाता हैं, जबकि सबसे अधिक महिषाम में सबसे अधिक 2639 मतदाता। एआरओ ने बताया कि नामांकन दो फरवरी तक दर्ज किए जा सकते हैं। तीन व चार फरवरी को संवीक्षा की जाएगी। नामांकन कार्य में दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार झा, सुनील कुमार कामत, विश्वनाथ प्रताप सिंह, रमेश कुमार झा, राकेश कुमार झा, व्रह्मदेव प्रसाद, मो. सकिल सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया है। पैक्स चुनाव का नामांकन शुरू मधुबनी। पंडौल प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। पहले दिन प्रखंड कार्यालय में एक भी प्रत्याशी नामांकन कराने नहीं पहुंचे। जबकि, अब तक सरिसब पाही पूर्वी ,सरिसब पाही पश्चिमी, पचाढ़ी,सलेमपुर व उदयपुर बिठुआर पंचायतों के लिए एक अध्यक्ष व सात सदस्यों के लिए एनआर कटाया जा चुका है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि प्रखंड के कुल नौ पंचायतों में पैक्स चुनाव होने हैं। उदयपुर बिठुआर, सकरी पूर्वी ,पंडौल मध्य, मोकरमपुर, नरपतिनगर, सलेमपुर, पचाढ़ी, सरिसब पाही पूर्वी, सरिसब पाही पश्चिमी पंचायत में पैक्स चुनाव होने हैं।

chat bot
आपका साथी