टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू और आजाद क्रिकेट क्लब ने जीता लीग मैच

मधुबनी। जिला क्रिकेट संघ का ए डिवी•ान लीग मकसूदा और उच्च विद्यालय पंडौल के मैदान पर चल रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:20 PM (IST)
टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू और आजाद क्रिकेट क्लब ने जीता लीग मैच
टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू और आजाद क्रिकेट क्लब ने जीता लीग मैच

मधुबनी। जिला क्रिकेट संघ का ए डिवी•ान लीग मकसूदा और उच्च विद्यालय पंडौल के मैदान पर चल रहा है। मकसूदा के मैदान पर आ•ाद क्रिकेट क्लब, फुलपरास बनाम यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी के बीच मैच हुआ। उच्च विद्यालय पंडौल के मैदान पर सछ्वावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर बनाम टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी के बीच मैच हुआ। बुधवार को मैच देर से शुरू किया गया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में उच्च विद्यालय मैदान पर सछ्वावना क्रिकेट क्लब सागरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. सछ्वावना क्रिकेट क्लब ने 21 ओवरों में अपने 10 विकेट गंवाकर मात्र 80 रन बनाए. साकेत चौधरी ने 14 रन, शुभम मिश्रा ने 31 रन और मनीष यादव ने 10 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी के गेंदबाज आयुष आनंद ने 17 रन देकर 6 विकेट, नेहाल ठाकुर ने 15 रन देकर तीन विकेट और आदित्य राज ने 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी ने 8.5 ओवर में बिना विकेट खोए 81 रन बना कर मैच जीत लिया. मयंक कुमार ने नाबाद 47 रन और केशव कुमार ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली। इधर, मकसूदा के मैदान पर आ•ाद क्रिकेट क्लब फुलपरास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 35 ओवर के मैच में नौ विकेट गंवाकर 247 रन का लक्ष्य खड़ा किया। कैलाश यादव ने बेहतरीन 92 रन, दुलार चंद ने 51 रन, मृणाल राज ने 27, राजा कुमार ने 17 रन और श्यामानंद ने 13 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में यासीन स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब बिस्फी के गेंदबाज धर्मेंद्र ने 49 रन देकर चा विकेट, मो. मोफिल ने 45 रन दो विकेट और सत्यम झा, हसन राजा और पंकज ने एक-एक विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यासीन स्पोर्टिंग क्लब बिस्फी की टीम 24.2 ओवर में 120 रनों पर ढ़ेर हो गई। बल्लेबाजी में यासीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से मो. मोफिल ने 57 रन और सत्यम झा ने 28 रन का योगदान दिया। आ•ाद क्रिकेट क्लब फुलपरास की ओर से चंदन कुमार ने गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 3 विकेट, सुभेन्दु प्रभाकर ने 29 रन देकर 3 विकेट और राम बालक, दीपक एवं अभिनव राज को एक-एक विकेट मिला। गुरुवार को उच्च विद्यालय मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी और ़फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के बीच और मकसूदा मैदान पर नारायणपट्टी क्रिकेट क्लब और डायमंड क्रिकेट क्लब पंडौल के बीच मैच होगा।

chat bot
आपका साथी