नेपाल के गोल बाजार टीम को शिकस्त दे पटना बना विजेता

मधुबनी। कमला स्पो‌र्ट्स क्लब सुक्की के तत्वावधान में सुक्की गांव स्थित खेल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:19 PM (IST)
नेपाल के गोल बाजार टीम को शिकस्त दे पटना बना विजेता
नेपाल के गोल बाजार टीम को शिकस्त दे पटना बना विजेता

मधुबनी। कमला स्पो‌र्ट्स क्लब सुक्की के तत्वावधान में सुक्की गांव स्थित खेल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। फाइनल मैच गोल बाजार (नेपाल) व पटना के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में ट्राइब्रेकर के सहारे पटना की टीम ने गोल बाजार (नेपाल) की टीम को 3-2 से शिकस्त देकर कप पर कब्जा जमा लिया। गोल बाजार टीम के सागर अली को वेस्ट-11 व वहीं के गोल कीपर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि, पटना टीम के राहुल राज को वेस्ट-22 का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को प्रमुख, बीडीओ, सीओ, स्थानीय जिला पार्षद एवं पंसस के हाथों पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन विधायक मीना कामत, प्रमुख कुमारी उषा, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ मनीष कुमार, मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह, सरपंच अभिषेक कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान मैच रेफरी की भूमिका में शिक्षक जीवछ सिंह, सुनील कुमार, संजय कुमार एवं पप्पू महतो रहे। इस अवसर पर प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि खेल एक स्वस्थ परंपरा है। सभी को इसे खेल भावना से ही खेलना चाहिए। मौके पर जिला पार्षद जितेन्द्र कुमार भारती, पुलिस निरीक्षक राज किशोर राम, मुखिया जयप्रकाश मंडल, पैक्स अध्यक्ष रामबाबू सिंह, भाजपा नेता शंम्भूनाथ ठाकुर, आयोजन समिति अध्यक्ष संतोष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न राउत, कांग्रेस नेता विशेश्वर झा, पूर्व जिला पार्षद वीरेन्द्र प्रसाद यादव, युवा जदयू प्रदेश सचिव विलट प्रसाद सिंह, उप सरपंच इन्द्रदेव गोयत, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उप कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, शिक्षक सतीश कुमार, ललन कुमार सिंह, अमरेश कुमार सिंह, तेज नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी