सुंदर व समृद्ध हरलाखी ही हमारा लक्ष्य : विधायक

मधुबनी। हरलाखी से नवनिर्वाचित जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने गुरुवार को प्रखंड के सिसौनी पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 11:13 PM (IST)
सुंदर व समृद्ध हरलाखी ही हमारा लक्ष्य : विधायक
सुंदर व समृद्ध हरलाखी ही हमारा लक्ष्य : विधायक

मधुबनी। हरलाखी से नवनिर्वाचित जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने गुरुवार को प्रखंड के सिसौनी पंचायत अंतर्गत हरसुवार गांव स्थित भैरव स्थान परिसर में आयोजित महायज्ञ के समापन में पहुंचकर जनता का अभिवादन किया। जीत के बाद पहली बार गांव में पहुंचे विधायक का लोगों ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक रामप्रवेश झा व संचालन भाजपा के युवा नेता प्रजापति झा ने की। अभिनंदन समारोह के दौरान ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विधायक से भैरव स्थान सहित गांव के विकास को लेकर कई प्रस्ताव दिए। विधायक ने पिछले कार्यकाल के दौरान बचे हुए विकासात्मक कार्यो को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। कहा कि एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे के हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का विकास किया जाएगा। लगातार जनसंपर्क कर जनता से स्थानीय समस्याओं के बारे में अवगत हो रहे हैं। जिसके बाद एक रोडमैप बनाकर सरकार के समक्ष प्रस्ताव देंगे। ताकि, हरलाखी का बेहतर विकास हो सके। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बौरहर के भाजपा नेता के निधन पर परिजन से मिलकर सांत्वना दिया। सोनई, बालाराही, झिटकी व बौरहर में जनता का अभिवादन किया। मौके पर जदयू नेता युगल किशोर यादव, मुनेश्वर ठाकुर, अशोक कुशवाहा, रोहित झा, विश्वनाथ उर्फ पारस झा, रामानंद झा, नंदकिशोर झा, बाबू साहेब झा, भरत झा, शिवकुमार झा, बहुरन राय, बद्री ठाकुर, ननटुन झा, डोमा पासवान, रामशंकर झा, गौरीशंकर झा, बुचन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे। नवनिर्वाचित विधायक का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन, क्षेत्र में विकास को लेकर दिए प्रस्ताव। बालाराही, बौरहर, झिटकी व सोनई में जनसंपर्क कर स्थानीय समस्याओं से विधायक हुए अवगत।

chat bot
आपका साथी