पुलिस प्रशासन व स्काउट गाइड की भूमिका रही अहम

मधुबनी। अन्य वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्काउट एण्ड गाईड की भूमिका काफी सराहनीय रही। समिति स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:18 PM (IST)
पुलिस प्रशासन व स्काउट गाइड की भूमिका रही अहम
पुलिस प्रशासन व स्काउट गाइड की भूमिका रही अहम

मधुबनी। अन्य वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्काउट एण्ड गाईड की भूमिका काफी सराहनीय रही। समिति सदस्यों ने बताया कि वरिष्ठ खेल शिक्षक अरूण कुमार चौधरी,प्रभात कुमार के नेतृत्व में ये लोग अहले भोर से विभिन्न चिह्नित स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिग बनाए रखने व कोविड संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने को लोगों को जागरूक करते रहे। वहीं थानाध्यक्ष रामाशीष कामती के नेतृत्व में पुलिस बल,व स्थानीय शांति समिति के अध्यक्ष व्यवस्था को कमर कसे रहे। एसडीआरएफ की टीम नदी में रहे तैनात---किसी अनहोनी से बचाव को लेकर आपदा प्रवंधन विभाग मधुबनी द्वारा एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई थी। दो बोट व इनके कमीँ नदी में तैयार रहे। हालांकि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

लगा मेडिकल शिविर--जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय सीएचसी प्रभारी डॉ. उदय शंकर प्रसाद द्वारा मुख्य चौराहा पर मेडिकल शिविर लगाया गया। जहां कोविड-19 के मद्देनजर थर्मल स्कैनिग की व्यवस्था सहित कोविड जांच व प्राथमिक उपचार के सभी संसाधन उपलब्ध रहा। कोरोना का कार्टून रहा आकर्षण का केंद्र बाबूबरही। समिति द्वारा पूजा पंडाल में यों तो विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई थी। कितु बतौर कार्टून कोरोना की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिदु बना रहा। कोरोना रूपी प्रतिमा में कोरोना से बचने के लिए महिला चिकित्सक की प्रतिमा बनाई गई थी। जो खुद मास्क व ग्लब्स लगाई थीं। जो इस बात का सीख दे रही थी कि आम लोग भी मास्क व ग्लब्स का प्रयोग करें। वहीं कोरोना के पेट में बड़े सीरिज से दवा प्रवेश कराया जा रहा था। जो इस बात का प्रतीक था कि हम शीघ्र इस कोरोना रूपी वैश्विक महामारी पर विजय हासिल करने को अग्रसर हैं।

chat bot
आपका साथी