युवक को ठोकर मार ऑटो पर पलटा सरकारी अनाज से भरा ट्रक

मधुबनी। फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 स्थित लोहिया चौक पर रविवार की देर रात सरकारी अनाज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:00 PM (IST)
युवक को ठोकर मार ऑटो पर पलटा सरकारी अनाज से भरा ट्रक
युवक को ठोकर मार ऑटो पर पलटा सरकारी अनाज से भरा ट्रक

मधुबनी। फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 स्थित लोहिया चौक पर रविवार की देर रात सरकारी अनाज लोड एक ट्रक सड़क पार कर रहे युवक को ठोकर मारते हुए एक ऑटो पर पलट गई। ट्रक की ठोकर से जख्मी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जख्मी की पहचान फुलपरास बाजार निवासी रामस्वरूप राम के रूप में हुई है। ट्रक के ऑटो पर पलटते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। ओटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। ट्रक के पलटते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने फौरन जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। स्वजनों के अनुसार डीएमसीएच से जख्मी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इधर, सरकारी अनाज लोड ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से ट्रक का शीशा तोड़कर पुलिस ने ट्रक चालक को बाहर निकाला। लोगों को आक्रोशित देख पुलिस ने ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया। चालक की पहचान समस्तीपुर जिला के सुग्गाबाखर निवासी रामप्रीत राय के पुत्र मनोज राय के रूप में हुई है। पलटे ट्रक के पास चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार जख्मी युवक को बचाने के चक्कर मे ट्रक ऑटो पर पलट गई। सरकारी चावल लोड ट्रक लक्षित जनवितरण प्रणाली, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड समस्तीपुर के अधीन कार्यरत हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुनि ललन प्रसाद चौधरी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी