कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का आगमन

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय से गुजरने वाली पवित्र कमला नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 11:45 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का आगमन
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का आगमन

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय से गुजरने वाली पवित्र कमला नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। हालांकि अनुमंडल प्रशासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कमला नदी के तट पर एवं पौराणिक शीलानाथ धाम परिसर में लगने वाले मेला पर कोरोना संक्रमण के चलते रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने और शीलानाथ महादेव के दर्शन को लेकर रविवार को ही कमला नदी के तट पर पहुंचने लगे हैं। एस डी ओ बेबी कुमारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कमला मेला समिति एवं शीलानाथ मंदिर के पुजारियों को भीड़ भाड़ नहीं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। कमला स्नान करने एवं मंदिर में दर्शन को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने के निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। कमला पुल एवं शीलानाथ धाम परिसर में स्वास्थ्य महकमा द्वारा कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। इधर कमला पुल, शीलानाथ धाम एवं एन एच 527 बी के किनारे डीबी कालेज के समीप मेले को लेकर दुकानें सजने लगी है। लेकिन कोरोना संकट के कारण श्रद्धालुओं और भगतों से भरा रहने वाला शिलानाथ मेला में इस बार अन्य वर्षों के अपेक्षा कम भीड़ देखने को मिल रही है। इस मेले में बड़ी संख्या में नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार सीमा सील रहने के कारण श्रद्धालु कम पहुंच रहे है। नेपाल में यह मेला भूत मेला के नाम से विख्यात है।

chat bot
आपका साथी