हर घर नल-जल योजना की एसडीओ ने की जांच

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी द्वारा शनिवार को जयनगर प्रखंड के दुल्ली पट्टी पं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:40 AM (IST)
हर घर नल-जल योजना की एसडीओ ने की जांच
हर घर नल-जल योजना की एसडीओ ने की जांच

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी द्वारा शनिवार को जयनगर प्रखंड के दुल्ली पट्टी पंचायत के विभिन्न वार्डों में हर घर नल जल योजना की जांच करते हुए संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। एसडीओ ने पंचायत के वार्ड नं आठ,13,14 एवं 15 में हर घर नल जल योजना की जांच की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी, वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं पंचायत सचिव को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। धीमी कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत के वार्ड नं 14 में मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि पंचायत के पांच वार्डों में हर घर नल जल योजना की जांच की गई है। कई वार्डों में अभी तक कार्यों को पूरा नहीं किया गया है। वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं पंचायत सचिव को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना में अनियमितता की जांच के आधार पर अनियमितता करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में हर घर नल जल योजना की जांच की जाएगी और अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पंचायत सचिव शंभू नाथ पूर्वे, पंचायत के कार्यकारी मुखिया अमित कुमार झा, देवेंद्र झा समेत वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव आदि लोग उपस्थित थे। उन्होंने हर हाल में काम को शीघ्र पूरा करने को कहा।

chat bot
आपका साथी