झंझारपुर व लखनौर में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को मिला प्रमाण पत्र

मधुबनी । झंझारपुर व लखनौर प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना बीते 26 नवंबर को मधुबनी स्थित आरके कॉलेज में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:27 PM (IST)
झंझारपुर व लखनौर में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को मिला प्रमाण पत्र
झंझारपुर व लखनौर में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को मिला प्रमाण पत्र

मधुबनी । झंझारपुर व लखनौर प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना बीते 26 नवंबर को मधुबनी स्थित आरके कॉलेज में संपन्न हुई। निर्वाची पदाधिकारी ने जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, कचहरी सरपंच का निर्वाचन प्रमाण मतगणना स्थल पर ही दे दिया था, लेकिन वार्ड सदस्य एवं कचहरी पंच की संख्या ज्यादा होने के कारण उनके निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा की और अब संबंधित प्रखंड में उनका निर्वाचन प्रमाण पत्र संबंधित आरओ के द्वारा सोमवार से देना प्रारंभ किया गया है। लखनौर में सोमवार को वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विनोद आनन्द एवं झंझारपुर प्रखंड में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्णा कुमार ने प्रदान की। लखनौर में कचहरी पंच का प्रमाण पत्र दो दिनों बाद दिया जाएगा, जबकि झंझारपुर में यह वितरण सोमवार को ही किया गया। दोनों ही प्रखंडों में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र दे दिया गया है। जो नहीं पहुंच पाए उनका प्रमाण पत्र वे किसी भी कार्य दिवस में आकर बीडीओ से प्राप्त कर सकते हैं। झंझारपुर में कुल वार्ड की संख्या 233 हैं, जबकि लखनौर में यह संख्या 225 है। लखनौर में वितरण की शुरूआत बेहट उत्तरी पंचायत एवं बेहट दक्षिणी पंचायत के वार्ड सदस्यों से की गई। इस मौके पर मौजूद बेहट उत्तर के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य रामसागर महतो, चंदेश्वर कामत, रीता देवी, पूनम देवी, मांडवी कुमारी, शिव चौपाल, नीरू देवी, गायत्री देवी, शांति देवी, रमन कुमार दास, राजीव रंजन झा, राजा कुमार, बेहट दक्षिणी के वार्ड सदस्य ब्यूटी कुमारी, निरज कुमार राय, दयानन्द पासवान, बेबी कुमारी, किशोरी महतो, उमेश राम, इंद्रकला देवी, रानी देवी, किशोर झा, नीलम देवी, सोहन शांडिल्य एवं जलेश्वरी देवी ने कहा कि वे लोग यह प्रयास करेंगे कि सरकार की योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।

chat bot
आपका साथी