विकास की दृष्टि से बेनीपट्टी में जुड़ेंगे नए आयाम : विधायक

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अड़ेर व नागदह गांव में सीएम ग्राम सड़क योजना के तहत चार करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 02:02 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 02:02 AM (IST)
विकास की दृष्टि से बेनीपट्टी में जुड़ेंगे नए आयाम : विधायक
विकास की दृष्टि से बेनीपट्टी में जुड़ेंगे नए आयाम : विधायक

मधुबनी । भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अड़ेर व नागदह गांव में सीएम ग्राम सड़क योजना के तहत चार करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विकास की ²ष्टि से बेनीपट्टी में नए आयाम जुड़ेंगे। सड़क के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। कहा कि 2010 से 2015 के बीच बेनीपट्टी क्षेत्र में बड़े-बड़े सड़कों का निर्माण कराया गया। हुसैल मंदिर अड़ेर से नागदह तक दो किलोमीटर तथा नागदह से बलाइन तक ढ़ाई किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सरकार गांव, टोला व मुहल्ला को मुख्य सड़क से जोड़ रही है। कहा कि सूबे में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। गांवों में सड़क, पुल, पुलियों का जाल बिछ रहा है। नागदह व अड़ेर गांव के लोगों की यह महत्वाकांक्षी मांग थी जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करते हुए सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। कहा कि इस सरकार में क्षेत्र की कोई भी सड़क छूटेगी नहीं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास पहुंचेगा। बेनीपट्टी में शिक्षा, आईटी व उद्योग की संभावना बढ़ेगी। केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के उत्थान व विकास एवं किसानों के कल्याण के लिए बेहतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विमल कुमार झा, बौआजी मिश्र, चंनद मिश्र, हरिकांत चौधरी, शंकर झा, विवेकानंद झा, गोपाल झा, प्रकाश कुमार झा, नवीन झा, रंजीत रंजन, कृष्णकांत झा, विनोद मंडल, मुन्ना झा, बैजू झा, राकेश कुमार सिंह उर्फ रिक्की, अविनाश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, लीलाकांत प्रतिहस्त, फुलकांत झा सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी।

-----------------------

chat bot
आपका साथी