सीमा सील होने से खेतों के रास्ते भारतीय बाजार पहुंच रहे नेपाली नागरिक

कोरोना महामारी को लेकर भारत के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में भी लॉकडाउन जारी है। दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने भारत-नेपाल आने-जाने वाले सभी रास्तों की बैरिकेडिग कर सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:49 PM (IST)
सीमा सील होने से खेतों के रास्ते भारतीय बाजार पहुंच रहे नेपाली नागरिक
सीमा सील होने से खेतों के रास्ते भारतीय बाजार पहुंच रहे नेपाली नागरिक

मधुबनी । कोरोना महामारी को लेकर भारत के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में भी लॉकडाउन जारी है। दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने भारत-नेपाल आने-जाने वाले सभी रास्तों की बैरिकेडिग कर सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है। सीमा पर सुरक्षा बलों की चौबीस घंटे गश्त चल रही है। बावजूद, कुछ नेपाली नागरिक खुली सीमा का फायदा उठाते चोरी-छिपे खेत के रास्ते भारतीय बाजार में निरंतर पहुंच रहे हैं। मधवापुर बाजार से अपनी आवश्यकता की वस्तुएं खरीद कर उसी रास्ते वापस लौट जाते हैं। लॉकडाउन से नेपाली नागरिकों के समक्ष खाद्य पदार्थ की समस्या उत्पन्न हो गई है। खुली सीमा होने के चलते नेपाल में रहकर रो•ाी-रोटी कमाने वाले भारतीय मूल के लोग भी सीमा पार कर भारत आ रहे हैं। जिस कारण भारतीय प्रखंड प्रशासन के लोग काफी परेशान हैं। लॉकडाउन से अब तक नेपाल में जीवन यापन करने वाले करीब एक दर्जन से अधिक लोग चोरी छिपे सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं। जिन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है। इस लॉकडाउन के बीच कभी कभार तस्कर रात के अंधेरे में भारत से नेपाली व्यापारियों के लिए सामग्री लेकर सीमा पार करते हैं। सीमा सील होने के कारण नेपाली नागरिक एवं नेपाली तस्कर सीमा के मुख्य सड़क से नहीं आ पाते हैं, बल्कि सीमा पर जहां इंट्री पाइंट नहीं है, खेत व गली के रास्ते सीर पर बोरी व कार्टन रखकर सीमा पार करते हैं। नेपाली नागरिक सुबह सात से 11 बजे के बीच मधवापुर बाजार से आलू, प्याज, किराने की जरूरत का सामान खरीद कर ले जाते हैं। बॉर्डर से लगी और खुली सीमा होने के कारण नेपाल के मटिहानी, तुलसीयाही, आवर, मुसरनियां सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग चोरी छिपे खेत के रास्ते मधवापुर बाजार आकर जरूरत की सामग्री खरीद कर ले जाते हैं। सीमा पर तैनात नेपाली एपीएफ एवं एसएसबी जवानों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सील है, लेकिन खुली सीमा होने से लोग चोरी छिपे आते हैं। इस दौरान कई पकड़े भी जाते हैं। पकड़े गए लोगों को नेपाली प्रशासन क्वारंटाइन सेंटर में भेज देता है। बीडीओ बैभव कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर प्रशासन कटिबद्ध है।

----------------------------

chat bot
आपका साथी