टीकाकरण अभियान में लापरवाही, हरलाखी सीएचसी प्रभारी पर गिरी गाज

मधुबनी । सूबे में कोविड टीकाकरण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में लापरवाही को लेकर हरलाखी के सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी राय पर गाज गिरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:36 PM (IST)
टीकाकरण अभियान में लापरवाही, हरलाखी सीएचसी प्रभारी पर गिरी गाज
टीकाकरण अभियान में लापरवाही, हरलाखी सीएचसी प्रभारी पर गिरी गाज

मधुबनी । सूबे में कोविड टीकाकरण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में लापरवाही को लेकर हरलाखी के सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी राय पर गाज गिरी है। वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर सीएचसी प्रभारी पर कार्रवाई की अनुशंसा की है। पत्र के अनुसार टीकाकरण के विशेष अभियान की मानिटरिग करने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता जब सुबह आठ बजे प्रखंड मुख्यालय के उमगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे तो उस समय सीएचसी प्रभारी की ओर से टीकाकरण को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखी। स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड समन्वयक सहित सभी कर्मी सीएचसी परिसर में इधर-उधर घूमते हुए गए। इससे यह प्रतीत हुआ की सीएचसी प्रभारी का अपने अधीनस्थ कर्मियों पर कोई प्रभाव नहीं है। इतना ही नहीं, सुबह करीब 8:45 बजे तक सीएचसी प्रभारी के द्वारा टीकाकरण के लिए कहीं भी टीम को नहीं भेजा गया था। वरीय उप समाहर्ता के पूछताछ में पाया गया कि सीएचसी प्रभारी की डिग्री बीएचएमएस की है। जो प्रभारी पद के लिए उपयुक्त नहीं है। डॉ. राय से पूर्व टीकाकरण में हरलाखी सीएचसी का ग्राफ जिला स्तर पर एक से दस के अंदर रहता था। लेकिन, बीते दो माह पूर्व डॉ. राय सीएचसी के प्रभारी बने और तब से टीकाकरण का ग्राफ काफी नीचे चला गया। अत: वरीय उप समाहर्ता ने जिला पदाधिकारी को डा. राय को प्रभारी पद से हटाकर पूर्व के प्रभारी डा. अजित कुमार सिंह को पुन: सीएचसी प्रभारी बनाने की अनुशंसा की है। मौके पर बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार सहित सीएचसी के प्रभारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी