मधुबनी में 13 नंबर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सांसद ने की पहल

झंझारपुर के जदयू सांसद आरपी मंडल ने जिले की रेलयात्रियों की सुविधा के लिए कई कार्यों को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध रेल मंत्री से किया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि मधुबनी शहर स्थित 13 नंबर रेल गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण कराने की दिशा में अविलंब ठोस व उचित विभागीय प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि इस गुमटी पर महाजाम की समस्या से सड़क यात्रियों को मुक्ति मिल सके। 13 नंबर रेल गुमटी जिस पथ पर है उसे राष्ट्रीय उच्च पथ घोषित किया जा चुका है। ट्रेन संख्या-02565 एवं 02566 जिसका परिचालन नई दिल्ली-दरभंगा के बीच हो रहा है उसका विस्तार भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर रेलवे स्टेशन तक करने का अनुरोध भी किया है ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों के रेलयात्रियों की सुविधा बढ़ सके।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:15 PM (IST)
मधुबनी में 13 नंबर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सांसद ने की पहल
मधुबनी में 13 नंबर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सांसद ने की पहल

मधुबनी । झंझारपुर के जदयू सांसद आरपी मंडल ने जिले की रेलयात्रियों की सुविधा के लिए कई कार्यों को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध रेल मंत्री से किया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि मधुबनी शहर स्थित 13 नंबर रेल गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण कराने की दिशा में अविलंब ठोस व उचित विभागीय प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि इस गुमटी पर महाजाम की समस्या से सड़क यात्रियों को मुक्ति मिल सके। 13 नंबर रेल गुमटी जिस पथ पर है, उसे राष्ट्रीय उच्च पथ घोषित किया जा चुका है। ट्रेन संख्या-02565 एवं 02566 जिसका परिचालन नई दिल्ली-दरभंगा के बीच हो रहा है, उसका विस्तार भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर रेलवे स्टेशन तक करने का अनुरोध भी किया है, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों के रेलयात्रियों की सुविधा बढ़ सके। जयनगर में नेपाली रेलवे स्टेशन भी है। जिससे कनेक्टिविटी और भी बढ़ जाएगी। इससे इस क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा। रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी। जयनगर में वाशिग पीट की भी सुविधा है। ट्रेन संख्या-02569 एवं 02570 जो आनंद बिहार से जयनगर तक परिचालित की जाती थी, जिसका वर्तमान में परिचालन ठप पड़ा है, इसका भी परिचालन अविलंब प्रारंभ करने का अनुरोध किया। झंझारपुर-लौकहा रेललाइन का दस वर्षों से लंबित पड़े निर्माण कार्य जनहित में शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध भी किया, ताकि इस पिछड़े क्षेत्र में आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बल मिल सके। सांसद मंडल ने बताया कि उन्होंने रेल भवन में रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। रेलमंत्री ने इन मांगों को पूरा करने के लिए ठोस आश्वासन दिया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों को इन मांगों को अमलीजामा पहुंचाने का आदेश दूरभाष के माध्यम से दिया।

-----------------

chat bot
आपका साथी