अधिकारियों ने व्यवसायियों को निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने की दी हिदायत

मधुबनी। लॉकडाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए प्रखंड प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:57 PM (IST)
अधिकारियों ने व्यवसायियों को निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने की दी हिदायत
अधिकारियों ने व्यवसायियों को निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने की दी हिदायत

मधुबनी। लॉकडाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए प्रखंड प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर बीडीओ बैभव कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने दल-बल के साथ मधवापुर पेठियागाछी बाजार, बिहारी समेत आधे दर्जन गांवों में पहुंचकर लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की। साथ ही चौक-चौराहों पर बेवजह सड़क पर घुमने वालों पर हल्का बल प्रयोग भी किया। साथ ही बीडीओ ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान पदाधिकारियों की टीम ने मधवापुर पेठियागाछी बाजार, बिहारी बाजार और चौक-चौराहों पर बेवजह घूमने वालों व सड़क पर खड़े लोगों को घरों में रहने की हिदायत देते हुए सब्जी विक्रेताओं को बाजार नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान बिहारी सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने को उमड़ी भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों की भीड़ को हटाया। बीडीओ ने मधवापुर बाजार में घुम-घुम कर राशन-किराना के खुदरा दुकानों पर पहुंचकर उचित व निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने की सख्त हिदायत दी तथा पेठियागाछी बाजार स्थित आलू, प्याज व्यवसायियों को निर्धारित मूल्य पर बेचने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि कालाबाजारी किए जाने की शिकायत मिलने पर संबोधित व्यवसायियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीडीओ बैभव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नीलाम्बर मिश्र सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे। जयनगर बाजार में दो दुकानों को प्रशासन ने किया सील जयनगर। अनुमंडल प्रशासन ने मंगलवार को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में दो दुकानों को सील कर दिया है।अनुमंडल मुख्यालय के मेन रोड महावीर चौक स्थित विनोद मेटल की बर्तन दुकान और सोनापट्टी स्थित लक्ष्मी टूल्स नामक दुकान को सील किया गया है। एसडीओ बेबी कुमारी, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ कुमारी चंद्रकांता, ईओ अमित कुमार, एसएचओ संजय कुमार ने लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए बाजारों का जायजा लिया। दुकान को बाहर से बंद कर ग्राहकों को अंदर में बैठाकर समान बेचे जाते पकड़े जाने पर दुकानों को सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी