कोविड टीकाकरण के लिए मेगा शिविर आज, तैयारी पूरी

खजौली प्रखंड के 12 केंद्रों पर बुधवार को कोरोना टीकाकरण मेगा शिविर का आयोजन होगा। शिविर में बिना पूर्व निबंधन के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:39 PM (IST)
कोविड टीकाकरण के लिए मेगा शिविर आज, तैयारी पूरी
कोविड टीकाकरण के लिए मेगा शिविर आज, तैयारी पूरी

मधुबनी । खजौली प्रखंड के 12 केंद्रों पर बुधवार को कोरोना टीकाकरण मेगा शिविर का आयोजन होगा। शिविर में बिना पूर्व निबंधन के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण के इच्छुक युवाओं को अपने साथ केवल आधार कार्ड की छायाप्रति व मोबाइल लाना होगा। टीकाकरण केंद्र पर ही टीका लेने आए व्यक्ति का निबंधन हो जाएगा। इस बाबत बीडीओ मनीष कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने संयुक्त निर्देश जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड संसाधन केंद्र, खजौली के अतिरिक्त उच्च विद्यालय रसीदपुर, संस्कृत स्कूल ठाहर, उप स्वास्थ्य केन्द्र मरुकिया, मध्य विद्यालय सुक्की, प्राथमिक विद्यालय नरार थानटोल, मध्य विद्यालय एकडारा, उप स्वास्थ्य केन्द्र घुसकीपट्टी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलसियाही, उप स्वास्थ्य केन्द्र कन्हौली, उप स्वास्थ्य केन्द्र कसमा मरार एवं पंचायत सामुदायिक भवन कोठिया में टीकाकरण होगा। सरकारी कर्मियों के टीकाकरण को लेकर बीडीओ द्वारा अलग से निर्देश जारी किया गया है। टीकाकरण के मेगा शिविर की तैयारी की बीडीओ ने की समीक्षा बेनीपट्टी प्रखंड के 15 स्थानों पर बुधवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण मेगा शिविर के तैयारियों की समीक्षा बीडीओ ने की। बैठक में बीडीओ ने कहा कि डीएम अमित कुमार के निर्देशानुसार शिवनगर वैक्सीनेशन सेंटर को आदर्श केंद्र घोषित किया गया है। बीडीओ ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों व कर्मियों के बीच मेगा शिविर की सफलता के लिए जिम्मेदारी तय की। साथ ही बीडीओ ने इसके अनुश्रवण के लिए प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को दिया। बीडीओ ने कहा कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए हरेक स्तर से सहयोग अपेक्षित है, ताकि आम जनता को इस विशेष शिविर का लाभ प्राप्त को सके। प्रखंड के अरेर, शिवनगर, कपसिया, बसैठ, नागदह, गंगुली, करही, अकौर, एकतारा, बर्री, पाली, तिसियाही, बिरौली, लड्डूगामा व जरैल में कोविडरोधी वैक्सीनेशन का मेगा शिविर आयोजित करने की बात बीडीओ ने बताई। समीक्षा बैठक में बीडीओ के साथ सीओ, सीडीपीओ, पीएचसी प्रभारी डॉ. एसएन झा, बीएचएम राजेश रंजन, बीसीएम, बीएओ, एमओ, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, केयर इंडिया के प्रतिनिधि, बीएमसी, जीविका बीपीएम सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी