छठ को ले दंडाधिकारियों संग एसडीओ ने की बैठक

जयनगर अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में छठपर्व को लेकर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:04 AM (IST)
छठ को ले दंडाधिकारियों संग एसडीओ ने की बैठक
छठ को ले दंडाधिकारियों संग एसडीओ ने की बैठक

मधुबनी । जयनगर अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में छठपर्व को लेकर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य उपाधीक्षक डा0 एसके विश्वकर्मा, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सतपाल ¨सह, कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार समेत अनुमंडल के तीनों प्रखंडों के नियंत्रण कक्षों एवं छठघाटों के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों को छठपर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी प्रकार के अप्रिय घटना एवं अनहोनी से बचने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नियुक्त छठघाटों पर नियंत्रण कक्ष बनाकर काम करें। असामाजिक तत्वों पर नजर रखनें एवं आवश्यक कानूनी कारवाई करने एवं तनाव महसूस करने पर तनाव वाले क्षेत्र में एक दल गठन कर निगरानी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्देश दिया गया कि तनाव वाले क्षेत्र में गठित दल में एक जनसेवक, एक राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक एवं चैकीदार नियुक्त रहेगे जो पर्यवेक्षक अधीन नियुक्त होंगे। बैठक में पटाखा न फोड़ने, अश्लील गीत न बजाने, शोरगुल से परहेज करने, अफवाह फैलाने पर नजर रखने समेत अनेक आवश्यक बातों की निगरानी के भी निर्देश दिये गए। छठपर्व के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए अधिकृत किया गया।

chat bot
आपका साथी