मधेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ जांच शुरू

मधुबनी। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ की गई शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच टीम शनिवार को पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:59 PM (IST)
मधेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा 
पदाधिकारी के खिलाफ जांच शुरू
मधेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ जांच शुरू

मधुबनी। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ की गई शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच टीम शनिवार को पहुंची। सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा द्वारा गठित जांच टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह तथा सहायक गिरजानाथ झा शामिल हैं।

मालूम हो कि भाजपा नेता दीपक झा ने स्वास्थ्य मंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा था। इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अफजल अहमद पर स्थानीय मतदाता होने के बावजूद पटना का पता देकर गृह प्रखंड में नौकरी करने। अवैध रूप से चल रहे निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी सेंटर, अल्ट्रासाउंड के संचालक से मिलीभगत रखने, मरीजों के साथ दु‌र्व्यवहार करने, रुपये लेकर जख्म प्रतिवेदन निर्गत करने तथा अस्पताल के आक्समिक रजिस्टर पर ओवर राइटिग कर शराब पीने वालों की रिपोर्ट ताड़ी का देने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए गए थे। डॉ. अफजल अहमद स्थानीय पचही गांव के स्थायी निवासी हैं। मधेपुर पीएचसी के बगल में उनकी जमीन और घर है। जांच दल द्वारा आरोपों की बिदुवार गहन जांच की गई। जांच अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग पटना को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी