मौलाना मजहरुल हक बालिका उवि लौकही की संबद्धता रद

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने मधुबनी जिले स्थित मौलाना मजहरूल हक बालिका उच्च विद्यालय, लौकही की संबद्धता रद कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:16 PM (IST)
मौलाना मजहरुल हक बालिका उवि लौकही की संबद्धता रद
मौलाना मजहरुल हक बालिका उवि लौकही की संबद्धता रद

मधुबनी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने मधुबनी जिले स्थित मौलाना मजहरूल हक बालिका उच्च विद्यालय, लौकही की संबद्धता रद कर दिया है। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नाम पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र में समिति सचिव ने उल्लेख किया है कि उक्त विद्यालय को वर्ष 2014 में माध्यमिक स्तर की दी गई संबद्धता पूरी तरह अवैध, अनियमित एवं नियम विरूद्ध थी। संबद्धता समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में सबद्धता दी गई थी, जबकि संबद्धता देने की शक्ति बोर्ड को है। उक्त विद्यालय की संबद्धता को बोर्ड द्वारा अनुमोदन भी नहीं दिया गया था। इस पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि बाद में संबद्धता समिति ने भी उक्त विद्यालय की संबद्धता को पुनस्र्थापित नहीं करने एवं समाप्त करने की अनुशंसा की। बीते 22 नवंबर 2018 को हुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में उक्त विद्यालय की संबद्धता के मामले पर विचार करने के उपरांत संबद्धता को पुनस्र्थापित नहीं करने एवं रद करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के आलोक में ही उक्त विद्यालय को वर्ष 2014 में माध्यमिक स्तर की प्रदान की गई संबद्धता को रद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी