आनलाइन प्रशिक्षण में शामिल होंगे गणित केशिक्षक व छात्र

मधुबनी । जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने बताया कि बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी एवं शिक्षा विभाग मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में 22 अक्टूबर को शाम चार से साढ़े छह बजे तक टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल ओलंपियाड एवं टैलेंट नर्चर कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:00 PM (IST)
आनलाइन प्रशिक्षण में शामिल होंगे गणित केशिक्षक व छात्र
आनलाइन प्रशिक्षण में शामिल होंगे गणित केशिक्षक व छात्र

मधुबनी । जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने बताया कि बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी एवं शिक्षा विभाग, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में 22 अक्टूबर को शाम चार से साढ़े छह बजे तक टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल ओलंपियाड एवं टैलेंट नर्चर कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस आनलाइन प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए जिला के सभी प्रधानाध्यापक, गणित में अभिरुचि रखने वाले सभी प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र को पत्र निर्गत किया गया है। डीईओ ने बताया कि लनामिविवि के प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में एवं डीएम अमित कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के पूर्व कुलपति प्रो. अजहर हुसैन, लनामिविवि के कुलसचिव मुश्ताक अहमद, आरके कॉलेज, मधुबनी के प्रिसिपल, अखिल भारतीय प्राइवेट चिल्ड्रन एसोसिएशन के अध्यक्ष समायल अहमद इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि, विशिष्ट प्रशिक्षक के रूप में पटना विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के पूर्व प्रो. अमरेंद्र मिश्रा एवं डॉ. इंद्राणी प्रमोद केलकर एलुमनाई आईआईटी मुंबई प्रशासनिक पदाधिकारी टीसीएस आयन शामिल होंगे। कार्यक्रम में समन्वयक के रूप में डॉ. डीके यादव- आरके कॉलेज, मधुबनी, शंभू कांत झा-अनूप लाल प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ब्रह्माोतरा एवं बेचन झा- जिला सचिव, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, मधुबनी रहेंगे।

वहीं, डॉ. विजय कुमार-संयोजक संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी ने बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को गणित के प्रति अभिरुचि पैदा करना एवं शैक्षणिक उन्नयन करने की योजना है। शंभू कांत झा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल ओलंपियाड के अंतर्गत वर्ग 6 से 12 एवं टैलेंट नर्चर कार्यक्रम के अंतर्गत 3 लेवल में लेवल वन- क्लास 6 से 12, लेवल 2 -स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं लेवल -3 में सिविल सेवा नेट जेआरएफ आईआईटी आदि का प्रशिक्षण करने की योजना है। जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे रणधीर कुमार के मोबाइल नंबर 7903024380 पर या जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय शिक्षा विभाग से संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी