दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

मधुबनी । बिस्फी थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीते बुधवार की रात की बताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 10:19 PM (IST)
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

मधुबनी । बिस्फी थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीते बुधवार की रात की बताई जा रही है। मृतका सुलताना परवीन (21) के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया है। इस घटना से आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को बिस्फी-नरसाम सड़क को भैरबा में जाम कर दिया। जिसके कारण दो घंटों तक इस पथ पर आवागमन ठप रहा। ग्रामीण शव के पोस्टमार्टम में हो रही देरी से नाराज थे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव, एएसआई मायाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को समाप्त कराया। मामले को लेकर मृतका के पिता भैरबा गांव निवासी मो. मजहारूल ने बिस्फी थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पति मो. हसनैन, देवर मो. गुलाब, ननद और सास को नामजद किया है। प्रथमिकी के अनुसार मृतका सुल्ताना परवीन की शादी तीन साल पहले भतौरा के मो. हसनैन के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके साथ मारपीट शुरू हो गई। उस पर दहेज में ढ़ाई लाख रुपये माये के लाने का दबाव बनाया जा रहा था। इसके लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पिता का आरोप है कि दहे•ा की रकम नहीं देने पर उसकी पुत्री की हत्या ससुराल वालों ने गला दबा कर की है। प्राथमिकी दर्ज करते हुी बिस्फी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति मो. हसनैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी