लखनौर के सोनबरसा गांव में आपसी विवाद मारपीट, आठ घायल

मधुबनी। लखनौर थाना के मैवी पंचायत के सोनबरसा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:33 AM (IST)
लखनौर के सोनबरसा गांव में आपसी विवाद मारपीट, आठ घायल
लखनौर के सोनबरसा गांव में आपसी विवाद मारपीट, आठ घायल

मधुबनी। लखनौर थाना के मैवी पंचायत के सोनबरसा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए। घायलों में नरेश कुमार चौधरी, आयुष्मान रंजन, संगीता कुमारी, सीता देवी, शिव कुमार चौधरी, कौशल कुमार, नीतीश कुमार एवं प्रिस कुमार शामिल हैं। सबों का पहले लखनौर पीएचसी में इलाज कराया गया जहां से सबों को अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर रेफर किया गया। यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद आयुष्मान रंजन को डीएमसीएच रेफर किया गया है। समाचार प्रेषण तक घायलों का न तो फर्द बयान पीएचसी लखनौर में लखनौर थाना द्वारा ही लिया गया और न ही अनुमंडल अस्पताल में झंझारपुर थाना ने ही फर्द बयान लिया। घायलों ने बताया कि उनका एक ग्रामीण शराब का धंधा करता है। घायल नरेश कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि उनकी एक परती जमीन पर उक्त व्यक्ति शराब का खेप उतारता है और वहीं से शराब वितरित करता है। उसे ऐसा करने से मना किया और समाज में ही पंचायत बुलाई। रविवार को पंचायत के दौरान ही विपक्षी लोगों ने उन पर और उनके पारिवारिक सदस्यों पर हमला कर बुरी तरह मारपीट की। सभी लाठी, डंडा एवं लोहा के रॉड से लैश थे। पूछने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मारपीट होने की जानकारी मिली है। आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई होगी। मधुबनी से चोरी मामले में दो गिरफ्तार दरभंगा। केवटी थाने की पुलिस ने चोरी मामले में मधुबनी जिले में छापेमारी कर दो आरोपितों दबोच लिया। इसमें विस्फी थाने घाट भटरा निवासी रविद्र कुमार यादव और रविद्र यादव टू शामिल हैं। थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज है ।

chat bot
आपका साथी