जदयू जिला उपाध्यक्ष नीरज झा ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

मधुबनी। जदयू जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार झा ने बेनीपट्टी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरने का निर्णय किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 11:23 PM (IST)
जदयू जिला उपाध्यक्ष नीरज झा ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा
जदयू जिला उपाध्यक्ष नीरज झा ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

मधुबनी। जदयू जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार झा ने बेनीपट्टी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरने का निर्णय किया है। शुक्रवार को बेनीपट्टी में प्रेसवर्ता कर कहा कि पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहा हूं और लोगों के सुख-दुख में शामिल रहा हूं। टिकट के इंतजार में था, लेकिन अंतिम समय में टिकट से वंचित कर दिया गया। ऐसे में निर्दलीय चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। कहा कि चुनाव में मिथिलावादी पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है। पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता अपने विकास का जिम्मा इस बार मुझे सौंपेगी। बता दें कि श्री झा का राजनीतिक इतिहास रहा है। एनएसयूआई के पांच साल जिलाध्यक्ष व चार साल यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से लेकर जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। इसके अलावा सात वर्षो तक जदयू के जिला उपाध्यक्ष रहे। प्रेसवार्ता में शशि अजय झा, प्रेमशंकर राय, आशीष झा चुन्नू, राम नारायण पासवान, गणेश मिश्र, मो. शमशुल, सुनील कुमार झा, राकेश कर्ण सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी