झपटमार गिरोह ने की रुपये छीनने की कोशिश, नाकाम

मधुबनी। स्टेट बैंक झंझारपुर का प्रांगण अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:19 PM (IST)
झपटमार गिरोह ने की रुपये छीनने की कोशिश, नाकाम
झपटमार गिरोह ने की रुपये छीनने की कोशिश, नाकाम

मधुबनी। स्टेट बैंक झंझारपुर का प्रांगण अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। आए दिन बैंक से रुपये निकासी करने आए लोगों को ये अपराधी निशाना बना रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर इन अपराधियों ने बेलाराही निवासी विश्वनाथ ठाकुर को निशाना बनाया। हालांकि, अपराधी रुपये छीनने में नाकाम रहे, लेकिन इस दौरान विश्वनाथ ठाकुर घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भारतीय स्टेट बैंक की झंझारपुर आरएस शाखा से 1.75 लाख रुपये निकाल उसे बैग में रख बाइक के दोनों हैंडिल में बैग को फंसा कर वे अपने गांव बेलाराही के लिए चले। अपराधियों की नजर उन पर थी। अपराधियों ने पीछा कर बेहट गांव के झंझारपुर-फुलपरास मुख्य पथ पर अपनी बाइक उनकी बाइक के समानांतर ले गया और बैग खींचा। दोनों हैंडिल में बैग इस तरह फंसा था कि अपराधी सफल नहीं हुए, लेकिन अचानक हुए इस वारदात के कारण विश्वनाथ ठाकुर की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई हो वे घायल हो गए। आसपास के लोग तुरंत जुट गए, लेकिन तब तक बाइक पर सवार दो अपराधी उत्तर दिशा की ओर भाग निकले। बता दें कि इससे पूर्व बीते वर्ष एक अगस्त को विश्वनाथ ठाकुर की डिक्की तोड़कर एलएनजे कॉलेज प्रांगण से अपराधी दो लाख पचपन हजार रुपए की लूट कर चुके हैं। पुलिस को अभी तक इस मामले में सफलता नहीं मिल पाई है। घटना की लिखित जानकारी आरएस ओपी को दी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी