इंस्पेक्टर ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश

मधुबनी । पतौना ओपी अंतर्गत जगवन पूर्वी पंचायत के कटैया गांव निवासी रामाधार सहनी की मौत कथिततौर पर गड्ढा के पानी में डूबकर होने से जुड़े मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही नया मोड़ ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:07 PM (IST)
इंस्पेक्टर ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
इंस्पेक्टर ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश

मधुबनी । पतौना ओपी अंतर्गत जगवन पूर्वी पंचायत के कटैया गांव निवासी रामाधार सहनी की मौत कथिततौर पर गड्ढा के पानी में डूबकर होने से जुड़े मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही नया मोड़ ले लिया है। रामाधार सहनी की मौत मामले में पुलिस ने पहले यूडी कांड दर्ज किया था। जबकि रामाधार सहनी की पत्नी दाईजी देवी ने अपने पति की हत्या सात लोगों के द्वारा किए जाने का आरोप लगा रही थी। इन सातों के खिलाफ अपने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार भी लगा चुकी थी। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर हत्याकांड के मामले को यूडी कांड में दर्ज कर रफादफा करने का भी आरोप लगा चुकी है। हालांकि पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से रामाधार सहनी की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। अब यूडी कांड हत्याकांड में तब्दील किया जाएगा। बेनीपट्टी के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने रामाधार सहनी मौत के मामले में थाना में दर्ज यूडी कांड को हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पतौना ओपी अध्यक्ष विजय कुमार पासवान को दिया है। पुलिस निरीक्षक श्री कुमार के इस आदेश के बाद उक्त हत्याकांड में संलिप्त असामाजिक तत्वों की धड़कन बढ़ गई है। विदित हो कि मृतक 29 अगस्त को बाजार गए तो वापस घर लौटकर नहीं आए। वहीं दूसरे दिन ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन किए जाने के बाद उनका शव गांव से सटे ही पानी भरे गड्ढे में मिला था। इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था। लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का करण मारपीट बताया गया है। पतौना ओपी अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी