जयनगर महोत्सव में कार्यक्रमों के बीच योजनाओं की भी जानकारी

अनुमंडल मुख्यालय के जमा दो उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 16 नवंबर से आयोजित तीन दिवसीय जयनगर महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विविध स्तरों पर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:49 PM (IST)
जयनगर महोत्सव में कार्यक्रमों के बीच योजनाओं की भी जानकारी
जयनगर महोत्सव में कार्यक्रमों के बीच योजनाओं की भी जानकारी

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार से से आयोजित तीन दिवसीय जयनगर महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इसके सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को एसडीओ शंकर शरण ओमी व डीएसपी सुमित कुमार ने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आयोजकों को कई निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी विभागों को स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया। ताकि, महोत्सव में भाग लेने वाले लोग सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। फ्रेटनिटी ग्रुप के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान जीविका द्वारा रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा। एक दिन सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं सिनेमा जगत के कई कलाकारों के भी महोत्सव में भाग लेने की बात आयोजकों ने कही। बैठक की। स्थल निरीक्षण में बीडीओ कुमारी चंद्रकांता, सीओ संतोष कुमार, ईओ अमित कुमार, जयनगर थानाध्यक्ष एसएन सारंग, कार्यक्रम के संयोजक प्रखंड प्रमुख सचिन कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी, कर्मी एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी