अविनाश हत्याकांड के विरोध में स्वजन आज से करेंगे आमरण अनशन

मधुबनी । अविनाश हत्याकांड में न्याय व फर्जी नर्सिंग होम के संचालक एवं हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक अविनाश के स्वजन दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना पर डटे रहें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:37 PM (IST)
अविनाश हत्याकांड के विरोध में स्वजन आज से करेंगे आमरण अनशन
अविनाश हत्याकांड के विरोध में स्वजन आज से करेंगे आमरण अनशन

मधुबनी । अविनाश हत्याकांड में न्याय व फर्जी नर्सिंग होम के संचालक एवं हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक अविनाश के स्वजन दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना पर डटे रहें। वहीं, न्याय के लिए स्वजनों ने छह दिसम्बर से अनिश्चितकालीन आमरन अनशन शुरू किए जाने की घोषणा की है। स्वजनों ने कहा कि अविनाश की हत्या के 26 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या के कारणों का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। कहा कि अब तक पुलिस की कार्रवाई का इंतजार किया। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिया था, लेकिन वे अब तक कुछ खास नहीं कर सके। इससे प्रतीत हो रहा है कि पुलिस इस मामले में सुस्त है। इसलिए मजबूरन हमें धरना और अब आमरण अनशन करने की नौबत आ गई है। इधर, थाना चौक के निकट यात्री शेड में चल रहे धरना के दौरान भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर पहुंचे और मृतक अविनाश के पिता दयानंद झा व भाई त्रिलोक झा समेत धरना पर बैठे स्वजनों से अब तक की जानकारी ली। एमएलसी ने स्वजनों को भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में हर तरह से साथ हैं। एमएलसी ठाकुर ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता एवं पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की हत्या से पूरा समाज मर्माहत है। इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले पाताल में भी छूपे होंगे तो हमारी सरकार व प्रशासन उसे निकाल सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि अविनाश के अपहरण के बाद हत्या के मामले को सदन में भी उठाया था, जहां सरकार की ओर से सदन में कहा गया है कि एक भी अपराधी नहीं बचेंगे। अविनाश को न्याय दिलाने के लिए आने वाले दिनों में जरूरत पड़ेगी तो मैं खुद भी परिवार व आम लोगों के साथ धरना व अनशन पर बैठूंगा। मृतक अविनाश के पिता दयानंद झा, भाई त्रिलोक झा, जिला परिषद प्रतिनिधि रंधीर झा, लालजी के साथ स्वजन छह दिसम्बर से अनिश्चितकालीन आमरन अनशन शुरू करेंगे।

chat bot
आपका साथी