मधुबनी में शराब धंधेबाज दूसरे के शौचालय को बना रखा था शराब का गोदाम

मधुबनी। सूने पड़े घर के खाली शौचालय में शराब धंधेबाज गृहस्वामी से छिपा कर शराब रख कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 12:09 AM (IST)
मधुबनी में शराब धंधेबाज दूसरे के शौचालय को बना रखा था शराब का गोदाम
मधुबनी में शराब धंधेबाज दूसरे के शौचालय को बना रखा था शराब का गोदाम

मधुबनी। सूने पड़े घर के खाली शौचालय में शराब धंधेबाज गृहस्वामी से छिपा कर शराब रख

कर धंधा करता था। शनिवार को अचानक मकान मालिक पहुंचकर अपने बाथरूम में शराब

रखा देखा तो पुलिस को सूचित कर शराब बरामद करवा दिया। श्रीपुरहाटी उत्तरी पंचायत

के वार्ड संख्या-एक निवासी अशोक कुमार कर्ण के पुत्र अनीश कुमार कर्ण ने शनिवार की सुबह पंडौल

थाना को सूचना दिया की उनके खाली पड़े घर के शौचालय में भारी मात्रा में किसी ने शराब रखा है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने एएसआई रामप्रवेश प्रसाद को सशस्त्र पुलिस बल के

साथ श्रीपुरहाटी उतरी पंचायत के दोमंठा शिवशक्ति नगर स्थित अशोक कर्ण के यहां भेजा। पुलिस ने

पहुंच शौचालय का ताला तोड़वाया तो तीन बोरों में भरकर नेपाली देशी शराब

रखा हुआ पाया। नेपाली देशी शराब के 300 मिली वाली 425 बोतलें बरामद हुई। जिसकी कुल मात्रा 127.5 लीटर है। थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि उक्त संबंध में अशोक कर्ण के बेटे अनीश कर्ण के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं गृहस्वामी ने बताया कि उनका दो जगह घर

है। इस खाली खंडहरनुमा घर पर वे कभी-कभी ही आते हैं। शौचालय में छोटा ताला लगा रखा था।

लेकिन शनिवार की सुबह जब वहां पहुंचा तो देखा शौचालय में बड़ा सा नया ताला लटका है। उन्हें संदेह

हुआ तब बंद पड़े शौचालय में झांक कर देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया।

राजनगर में 640 बोतल शराब व दो बाइक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार व दूसरा फरार : राजनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर-बलहा मुख्य पथ पर दिवा गश्त के दौरान एक शराब धंधेबाज, 640 बोतल नेपाली शराब व दो बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए शराब धंधेबाज का एक मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस की डर से दूसरा शराब धंधेबाज अपनी बाइक सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह बताया कि शराब की बरामदगी व गिरफ्तारी थाना के गश्ती दल द्वारा की गई है। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 192 लीटर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गए शराब तस्कर का नाम इंद्रजीत कुमार राम है जो जयनगर थाना क्षेत्र के हटलेटवा कमलाबाड़ी गांव निवासी बेचन राम का पुत्र है। राजनगर थाना में पुअनि पुरुषोत्तम सिंह के बयान पर शराब धंधेबाज इंद्रजीत कुमार राम सहित एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। शराब धंधेबाज इंद्रजीत कुमार राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर राजनगर थाना पुलिस व उत्पाद विभाग की मद्य निषेध टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के कुनवार गांव एवं रजोखर पोखर सुगौना से सात लीटर चुलाई शराब जब्त किया है। इस संबंध में राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह के बयान पर कांड अंकित किया गया है।

chat bot
आपका साथी