पुलिस बल की कमी से ड्रॉप गेट का नहीं हो रहा समुचित उपयोग

मधुबनी। लॉकडाउन का पालन कराने को स्थानीय अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे हैं। सड़क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:19 PM (IST)
पुलिस बल की कमी से ड्रॉप गेट का नहीं हो रहा समुचित उपयोग
पुलिस बल की कमी से ड्रॉप गेट का नहीं हो रहा समुचित उपयोग

मधुबनी। लॉकडाउन का पालन कराने को स्थानीय अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे हैं। सड़कों व बाजारों में लॉकडाउन सफल दिख भी रही है, लेकिन कई हाट पर यह स्थिति ठीक नहीं है। सरकार के निर्देशानुसार सभी हाट बाजार लगाने पर साफ मनाही है। प्रखंड के अधिकारियों ने इसकी ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार भी करवाया है। बावजूद, शुक्रवार को भैरवस्थान चौक पर सार्वजनिक हाट लगा देखा गया। इसी तरह कई जगहों पर हाट लगाए जाने की जानकारी है। यह मुमकिन नहीं दिखता कि हर हाट पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पहरा दें। कोरोना से बचाव के लिए आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है जो नहीं हो रहा है। डीएम के निर्देश पर झंझारपुर प्रखंड प्रशासन ने पांच जगहों पर ड्राप गेट लगाया है, लेकिन यह ड्राप गेट सफेद हाथी बना हुआ है। कोरम पूरा करने के उद्देश्य से कभी मोहना चौक पर तो कभी लंगड़ा चौक, राम चौक पर दो-दो घंटा पुलिस बल एवं दंडाधिकारी तैनात दिखते हैं। जबकि, बीडीओ ने आदेश जारी किया था कि सभी ड्राप गेट 24 घंटा कार्यरत रहेंगे। सभी ड्राप गेट पर रोस्टर के हिसाब से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के आदेश दिए गए थे, जो धरातल पर उतर नहीं सका है। ड्राप गेट बनाने में भी हजारों की राशि खर्च की गई जो सरकारी राशि का अपव्यय ही है। पूछने पर बीडीओ कृष्णा कुमार बताते हैं कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण यह स्थिति है। शुक्रवार को एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, सीओ कन्हैयालाल अड़रिया संग्राम बाजार में लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सड़कों पर दिखाई दिए। एसडीओ ने कहा कि दुकानें सब बंद रहती है। कुछ आवागमन जारी है। जिसे भी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

--------------------------

chat bot
आपका साथी