उधार देने से मना करने पर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के भगवतीपुर पंचायत में दुकानदार ने उधार देने से मना किया तो दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दुकान में तोड़फोड़ की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 11:11 PM (IST)
उधार देने से मना करने पर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
उधार देने से मना करने पर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के भगवतीपुर पंचायत में दुकानदार ने उधार देने से मना किया तो दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दुकान में तोड़फोड़ की गई। उक्त घटना के संबंध में नाहर निवासी देव नारायण झा के बेटे सुमन कांत झा ने पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदक जीविकोपार्जन के लिए नाहर दुर्गा स्थान के सामने कटघारा में जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। दोपहर लगभग 12 बजे गांव के ही योगेंद्र झा के बेटे सुधीर कुमार झा व मिहिर कुमार झा और कुशेश्वर झा के बेटे सत्यनारायण झा दो अज्ञात लोगों के साथ दुकान पर आए और दुकान से बिस्कुट कुरकुरे सहित कुछ सामान लिए और बिना पैसा दिए जाने लगे। आवेदक ने उधार देने से मना करते हुए सामान का पैसा मांगा तो वे लोग गालीगलौज देते हुए दुकान से बाहर खींच मारने लगे और दुकान के गल्ला से नगद रुपया भी निकाल लिए और कुछ सामान भी ले लिए। तब तक लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। आवेदक दुकान बंद कर घर चला आया तब तक उन लोगों ने कटघरा को उलटा कर गिरा दिया, जिससे दुकान में रखे सामान भी खराब हो गए। तब हताश निराश हो दुकानदार ने पंडौल थाना पहुंच उन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

------------------------

chat bot
आपका साथी