आधा दर्जन ग्रामीण सड़कों पर चढ़ा बाढ़ का पानी, आवागमन भंग

मधुबनी। नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली अधवारा समूह की नदियां उफान पर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:12 AM (IST)
आधा दर्जन ग्रामीण सड़कों पर चढ़ा बाढ़ का पानी, 
आवागमन भंग
आधा दर्जन ग्रामीण सड़कों पर चढ़ा बाढ़ का पानी, आवागमन भंग

मधुबनी। नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली अधवारा समूह की नदियां उफान पर है। साहरघाट कोशी नहर के सामने, बलवा बराज एवं अंदौली गांव के समीप धौंस नदी के टूटे तटबंध से होकर निकल रहा बाढ़ का पानी खेतों में तेजी से फैल रहा है। इसके कारण आधे दर्जन गांव के ग्रामीण सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से इन सड़कों पर आवागमन भंग हो चुका है। बता दें कि स्टेट हाईवें से भौगाछी गांव जाने वाली सड़क में बसवरिया चौक के पास सड़क पर दो से तीन फीट बाढ़ का पानी बह रहा है। वहीं, स्टेट हाईवे से उतरा गांव जाने वाली सड़क में एक से दो फीट पानी का बहाव हो रहा है। इसी तरह स्टेट हाईवे मुख्य सड़क से पिहवारा गांव जाने वाली सड़क में दो फीट पानी का बहाव हो रहा है। पिहवारा गांव जाने वाली टूटी सड़क को ग्रामीणों के द्वारा सामुहिक श्रमदान से बचाने का प्रयास शुरू किया गया है। इस तरह करीब आधे दर्जन गांव की सड़कों पर बाढ़ के पानी के बहाव से सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो चुका है। इसके अलावा करीब सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह बाढ़ के पानी से डूब चुकी है। किसान सह पूर्व मुखिया रामनंदन साह, रामउदार यादव, अनिल कुमार साह सहित कई किसानों ने बताया कि चार दिन पूर्व रोपी गई धान की फसल बाढ़ के पानी से डूब चुकी है। पिछले वर्ष आई प्रलयंकारी बाढ़ के दौरान टूटे तटबंध की मरम्मत नहीं कराए जाने से टूटे सुरक्षा तटबंध से नदी का पानी निकलने से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुकी है। ग्रामीण सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से लोगों का आवागमन भंग हो चुका है।

----------------

chat bot
आपका साथी