हंगामेदार रही जिला परिषद की सामान्य बैठक

जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को डीआरडीए सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:33 PM (IST)
हंगामेदार रही जिला परिषद की सामान्य बैठक
हंगामेदार रही जिला परिषद की सामान्य बैठक

मधुबनी। जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को डीआरडीए सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक काफी हंगामेदार रही। इस बैठक में जिप उपाध्यक्ष मेराज आलम, विधायक सुधांशु शेखर, डीडीसी अजय कुमार ¨सह, डीआरडीए निदेशक बृज बिहारी भगत समेत विभिन्न क्षेत्रों के जिला पार्षदों, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखों, जिप से संबंद्ध विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। गत बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों के अनुपालन की समीक्षा इस बैठक में की गई। इसके अलावा जिप से संबद्ध विभिन्न विभागों के अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वहीं शिक्षा एवं बिजली विभाग की समीक्षा के लिए विशेष बैठक 06 मार्च को आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कथिततौर पर गुपचुप तरीके से योजनाओं का चयन कर इस बैठक से चयनित योजनाओं को संबंधित कार्यपालक अभियंताओं द्वारा स्वीकृत कराने का प्रयास किए जाने पर जिला पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाने लगा। एक कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला पार्षदों को अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने की टिप्पणी कर देने पर जिला पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा और ऐसे कार्यपालक अभियंता को बैठक से निकाल बाहर करने पर जोर देने लगा। वहीं खजौली प्रखंड के एक विद्यालय के हेडमास्टर द्वारा 26 जनवरी के अवसर पर एक छात्रा के साथ डांस वाला वीडियो वायरल होने के मामले की जांच हेतु डीडीसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। वहीं पंचम वित्त आयोग मद की राशि से योजनाओं के चयन के तौर-तरीकों के प्रस्ताव से असंतुष्ट जिला पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। जिस कारण समाचार लिखे जाने तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। बैठक के दौरान जिला पार्षद विक्की ¨सह ने रहिका प्रखंड अंतर्गत रमौली चौक से खाजीपुर होते हुए मलंगिया दुर्गास्थान तक सड़क का निर्माण कराने एवं इस पथ में जीबछ धार में पुल का निर्माण नहीं होने से इस सड़क के अनुपयोगी बने रहने का मामला उठाते हुए जीबछ धार में शीघ्र पुल निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव दिया। कहा कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से उक्त पथ का निर्माण होने के बाद भी पुल के अभाव में अनुपयोगी बना हुआ है। वहीं जिप क्षेत्र संख्या-24 के अंदर जर्जर विद्युत-तार एवं पोल को बदलकर विद्युत सेवा दुरुस्त करेन का प्रस्ताव दिया। जिला पार्षद अर¨वद कुमार महतो ने नहरी पंचायत में राशि उपलब्धता के बाद भी विद्यालय भवन का निर्माण नहीं होने, सिकटियाही हाई स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं रहने, नहरी पंचायत के मार्केट कॉम्पलेक्स को अतिक्रमित करने, बघमरिया में विद्युत सेवा के लिए आधा-अधूरा कार्य ही किए जाने का मामला उठाया। वहीं जिला पार्षद मो. जहांगीर अली ने कब्रिस्तानों का घेराबंदी कराने, सभी पात्र लोगों को विभिन्न प्रकार का पेंशन का भुगतान करने, सोनमती पंचायत के वार्ड-2 में एक सौकेवीए का ट्रांसफार्मर लगाने, बाबूबरही के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-90 का भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा जिला पार्षद संजय राम, विक्रमशीला देवी, सरिता देवी, खुशबू कुमारी, सुनैना देवी, श्रवण कुमार यादव, अजय साह, राज नारायण चौधरी, तजमुल हुसैन, शुभंकर झा, मो1 रेजाउद्दीन, महादेव सहनी, शीला देवी, रुबी देवी, संजय कुमार समेत अन्य जिला पार्षदों एवं कई प्रखंडों के प्रमुखों ने भी जनहित से जुड़े कई मुद्दे उठाए। जनसमस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव भी दिया।

chat bot
आपका साथी