कबड्डी, एथलेटिक्स, क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक में छात्र-छात्राएं दिखाएंगे दमखम

मधुबनी । कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले वार्षिक खेल कार्यक्रम 2021-22 जारी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:39 PM (IST)
कबड्डी, एथलेटिक्स, क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक में छात्र-छात्राएं दिखाएंगे दमखम
कबड्डी, एथलेटिक्स, क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक में छात्र-छात्राएं दिखाएंगे दमखम

मधुबनी । कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले वार्षिक खेल कार्यक्रम 2021-22 जारी कर दी गई है। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर-14, 17 एवं 19 बालक व बालिका की प्रतियोगिता दिसंबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी। आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 को आधार मानकर की जाएगी। इस प्रतियोगिता में सरकारी एवं निजी सभी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अनिवार्य रुप से शामिल होना है। हालांकि केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकते हैं। तीनों आयु वर्ग में विद्यालय स्तर से चयनित खिलाड़ी ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व खिलाड़ियों को निबंधन कराना अनिवार्य होगा। बिना निबंधन कराए प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने से दिया जाएगा। ------------------------- जिला एवं राज्य स्तरीय अनिवार्य खेल प्रतियोगिता से संबंधित स्पर्धा व वर्गीकरण :

-कबड्डी अंडर-14 बालक वर्ग वजन 48 किलोग्राम के नीचे व बालिका वर्ग 45 किलोग्राम के नीचे, कबड्डी अंडर-17 बालक वर्ग 54 किलोग्राम के नीचे व बालिका वर्ग 50 किलोग्राम के नीचे एवं कबड्डी अंडर-19 बालक वर्ग वजन 65 किलोग्राम के नीचे व बालिका वर्ग वजन 59 किलोग्राम के नीचे। - एथलेटिक्स अंडर-14 बालक व बालिका 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, चक्का फेंक एवं 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़। - एथलेटिक्स अंडर-17 बालक व बालिका 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, चक्का फेक, भाला फेक एवं 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़। - एथलेटिक्स अंडर-19 बालक व बालिका 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, चक्का फेंक, भाला फेक, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ एवं 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़। - बैडमिटन अंडर-14, 17 एवं 19 बालक व बालिका सिगल और (डबल कोई वेट कैटेगरी नहीं)। - फुटबॉल बालक अंडर-14, 17 एवं19 (कोई वेट कैटेगरी नहीं)। - वॉलीबाल बालक अंडर-14, 17 एवं 19 (कोई वेट कैटेगरी नहीं)। - क्रिकेट बालक अंडर-14, 17 एवं 19 (कोई वेट कैटेगरी नहीं)। - रग्बी बालक व बालिका अंडर-14, 17 एवं 19

- वुशू बालक व बालिका अंडर- 17 एवं 19

- खो-खो बालक व बालिका अंडर-14 एवं 17

- कराटे बालक व बालिका अंडर-14, 17 एवं 19

- हैंडबॉल बालक व बालिका अंडर-14, 17 एवं 19

- वॉलीबॉल बालिका अंडर-14, 17 एवं 19 ---------------------- एक सप्ताह पूर्व निबंधन कराना अनिवार्य : जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि खिलाड़ी एक कैलेंडर वर्ष में अपनी कक्षा एवं आयु के अनुसार एक ही आयु वर्ग में एक खेल विधा में भाग लेंगे। यदि दूसरे खेल विधा में जाना चाहेंगे तो उस खिलाड़ी को उसी आयु वर्ग में खेलना होगा, जिस आयु वर्ग में पहले खेल चुके हैं। फुटबॉल खेल विधा अंडर-14, 17 एवं 19 बालक वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या 18-18 होगी। वहीं, कबड्डी खेल विधा अंडर-14, 17 एवं 19 बालक व बालिका वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या 12-12 होगी। जबकि वॉलीबॉल खेल विधा अंडर-14, 17 एवं 19 बालक वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या 12-12 होगी। एथलेटिक्स खेल विधा अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या 10-10 होगी। वहीं, एथलेटिक्स खेल विधा अंडर-17 एवं 19 बालक व बालिका वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या 11-11 होगी। क्रिकेट खेल विधा अंडर-14, 17 एवं 19 बालक वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या 16-16 होगी। बैडमिटन खेल विधा अंडर-14, 17 एवं 19 बालक व बालिका वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या 4-4 होगी। हैंडबॉल बालिका अंडर-14, 17 एवं 19 में खिलाड़ियों की संख्या 12-12, कराटे बालक व बालिका अंडर-14, 17 एवं 19 में खिलाड़ियों की संख्या 6-6, वॉलीबॉल बालिका अंडर-14, 17 एवं 19 में खिलाड़ियों की संख्या 12-12, खो-खो बालक व बालिका अंडर-14 एवं 17 में खिलाड़ियों की संख्या 12-12, रग्बी बालक व बालिका अंडर-14, 17 एवं 19 में खिलाड़ियों की संख्या 12-12 एवं वुशू बालक एवं बालिका अंडर- 17 एवं 19 में खिलाड़ियों की संख्या 8-8 होगी।

विभाग द्वारा जारी निबंधन प्रपत्र में प्रतियोगिता की निर्धारित तिथि के एक सप्ताह पूर्व जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय नया खेल भवन सह व्यायामशाला भवन वाटसन उच्च विद्यालय मधुबनी के परिसर स्थित नया खेल भवन में निबंधन कराना अनिवार्य होगा। निबंधन के दौरान खिलाड़ियों को आधार कार्ड की छाया प्रति, दो फोटो आदि विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर व मुहर सहित अग्रसारण पत्र के साथ जमा करना होगा। बिना निबंधन के किसी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी