सड़क निर्माण में अनियमितता पर पूर्व मंत्री ने लिया संज्ञान

मधुबनी। पूर्व मंत्री सह पूर्व विधान पार्षद रामलखन राम रमण ने स्थानीय सतघारा सीमा से वाया कसियौना धोबी टोल केवान को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में कथित तौर पर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने की ग्रामीणों की शिकायत पर आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से बात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 06:12 AM (IST)
सड़क निर्माण में अनियमितता पर पूर्व मंत्री ने लिया संज्ञान
सड़क निर्माण में अनियमितता पर पूर्व मंत्री ने लिया संज्ञान

मधुबनी। पूर्व मंत्री सह पूर्व विधान पार्षद रामलखन राम रमण ने स्थानीय सतघारा सीमा से वाया कसियौना धोबी टोल केवान को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में कथित तौर पर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने की ग्रामीणों की शिकायत पर आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से बात की। योजना के संचालन में बरती जा रही अनियमितता पर अविलंब रोक लगाए जाने और प्राक्कलन व तय मानक के अनुसार कार्य संपन्न कराने को कहा। पूर्व विधान पार्षद श्री रमण ने बताया कि बतौर क्षेत्रीय विधायक वित्तीय वर्ष 2013-14 में उन्होनें 42 सड़कों को स्वीकृति दिलाई थी। जिसमें त़करीबन 1700 मीटर लम्बी सतघारा सीमा कसियौना धोबी टोल-केवान सड़क निर्माण योजना भी शामिल थी। लेकिन, आरडब्ल्यूडी की लचर कार्य प्रणाली के कारण सड़क निर्माण कार्य टलता रहा। इस बाबत आरडब्ल्यूडी के एई अनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को धोबी टोल पहुंच कर उक्त योजना की जांच की। संवेदक द्वारा सड़क भराई में तय मानक से कम पत्थर दिया जा रहा था। पत्थर की मात्रा प्राक्कलन के अनुसार दुरुस्त किए जाने का निर्देश संवेदक को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी