खाद दुकान में लगी आग, बगल में मिला वृद्ध का जला हुआ शव

मधुबनी । स्थानीय आरएस ओपी के पथराही अंडरपास से उत्तर पश्चिमी कोसी प्रमंडल कार्यालय के सामने से कैथिनियां गांव जानेवाले रास्ते में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस को आग लगी स्थल के बगल में एक जला हुआ शव मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:20 PM (IST)
खाद दुकान में लगी आग, बगल में मिला वृद्ध का जला हुआ शव
खाद दुकान में लगी आग, बगल में मिला वृद्ध का जला हुआ शव

मधुबनी । स्थानीय आरएस ओपी के पथराही अंडरपास से उत्तर पश्चिमी कोसी प्रमंडल कार्यालय के सामने से कैथिनियां गांव जानेवाले रास्ते में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस को आग लगी स्थल के बगल में एक जला हुआ शव मिला। शव मिलते ही सनसनी फैल गई। घटना रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे की है। शव की पहचान कैथिनियां गांव निवासी स्व. चन्देश्वर झा के 65 वर्षीय पुत्र भोगेश्वर झा के रूप में हुई है। आग जिस स्थल पर लगी थी, वह जमीन मृतक के सगे भाईयों की है, लेकिन वहां खाद की दुकान मृतक के छोटे भाई शुभकांत झा ने खोल रखी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि मौत संदिग्ध है। पुलिस हत्या के एंगल से भी इस घटना की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र कोलकाता में रहते हैं। पुत्र के आने के बाद यदि उनके द्वारा आवेदन दिया जाता है तो मामले का पर्दाफाश हो सकता है। मृतक भोगेश्वर झा भी कोलकाता में ही रहते हैं, लेकिन बीते कुछ माह से अपने स्वजनों से जमीनी विवाद को निपटाने के लिए वे गांव में थे। इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष ने की। घटना के बाबत बताया जाता है कि सुबह करीब तीन बजे दूरभाष से किसी व्यक्ति ने थानाध्यक्ष को खाद दुकान में आग लगने की सूचना दी। थानाध्यक्ष अग्निशमन दस्ता को सूचित कर घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक अग्निशमन दल भी घटनास्थल पर पहुंच चुका था। इसी दल ने आग पर काबू भी पाया। दुकान कच्चा ही बनाया गया था, इसलिए दुकान जल चुका था। तब तक किसी की नजर दुकान के पश्चिम टाट के बाहर मृत शरीर पर पड़ा। थानाध्यक्ष ने कहा कि पहली जांच में बात सामने आई है कि वे रात में कैथिनियां गांव स्थित अपने एक भाई के यहां सोए हुए थे। पुलिस हर एंगिल से मामले की जांच कर रही है और आवेदन की प्रतीक्षा कर रही है।

chat bot
आपका साथी