लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। सकरी थाना क्षेत्र के बलांट में सूने पड़े घर में ताला तोड़ लगभग दो लाख 50 हजार रुपये के सामान को गांव के ही मनचले चुरा ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:05 AM (IST)
लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज
लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। सकरी थाना क्षेत्र के बलांट में सूने पड़े घर में ताला तोड़ लगभग दो लाख 50 हजार रुपये के सामान को गांव के ही मनचले चुरा ले गए। उक्त संबंध में बलांट निवासी मो. मूसा के बेटे मो. मुश्ताक अहमद के बयान पर सकरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदक कोलकाता में मजदूरी का काम करता है। घर पर आवेदक के चचेरे भाई की पत्नी रहती है। घटना के समय गांव के ही मो. परवेज उर्फ गुड्डू, मो. जावेद, मो. तबरेज व मो. जमशेद समेत आधा दर्जन लोग घर पर पहुंचे। आवेदक के चचेरे भाई की पत्नी के साथ दु‌र्व्यवहार कर घर से भगा दिया और बंद घर का ताला तोड़ लगभग ढाई लाख के सामान की चोरी कर ली। घटना को लेकर बुधवार को पंचायत बुलाई गई। पंचों के सामने ही उक्त नामजद आरोपितों ने आवेदक व उसके बेटे को मारने पीटने लगा और धमकी देते हुए कहा उक्त जमीन यदि तुमने नहीं छोड़ी तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। मामला बिगड़ता देख आवेदक सकरी थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी