15 दिनों में नल-जल योजना के अपूर्ण कार्य पूरे नहीं हुए तो प्राथमिकी

बेनीपट्टी प्रखंड के टीपीसी भवन में बुधवार को बीडीओ रवि रंजन की अध्यक्षता में 10 पंचायतों के पंचायत सचिव वार्ड क्रियान्वयन तकनीकी सहायकों लेखापाल सह आईटी सहायक के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूर्ण किए जाने एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश देते हुए विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:24 PM (IST)
15 दिनों में नल-जल योजना के अपूर्ण कार्य पूरे नहीं हुए तो प्राथमिकी
15 दिनों में नल-जल योजना के अपूर्ण कार्य पूरे नहीं हुए तो प्राथमिकी

मधुबनी । बेनीपट्टी प्रखंड के टीपीसी भवन में बुधवार को बीडीओ रवि रंजन की अध्यक्षता में 10 पंचायतों के पंचायत सचिव, वार्ड क्रियान्वयन, तकनीकी सहायकों, लेखापाल सह आईटी सहायक के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूर्ण किए जाने एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश देते हुए विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ रवि रंजन ने कहा कि प्रखंड के अकौर पंचायत के वार्ड संख्या आठ व 12, त्यौंथ के वार्ड संख्या एक, दो, तीन, महमदपुर के वार्ड संख्या दो, कटैया के वार्ड संख्या तीन, आठ, 12, 15, बररी के वार्ड संख्या आठ, मेघवन के वार्ड संख्या पांच, समदा के वार्ड संख्या एक, पांच, 13, सहला के वार्ड संख्या सात, आठ, नौ, बनकट्टा के वार्ड संख्या नौ, 12, 13, 14, बेहटा के वार्ड संख्या एक व 11 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत क्रियान्वित योजना अपूर्ण है। बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि 15 दिनों के अंदर अपूर्ण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बीडीओ ने कहा कि राशि उठाव कर नल-जल का कार्य पूर्ण नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपूर्ण कार्य करने वाले वार्डों के वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि सीएम सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल-जल योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बीपीआरओ गौतम आनंद, आनंद मोहन चौधरी, तकनीकी सहायक प्रीति कुमारी, ओमप्रकाश गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता, नैंसी कुमारी, अनुराधा कुमारी, शिवानी कुमारी, मिथुन कुमार साफी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

----------------

chat bot
आपका साथी