वीआइपी प्रत्याशी सुमन महासेठ के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

मधुबनी। विधान पार्षद सह मधुबनी विधानसभा से एनडीए समर्थित विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व महामारी एक्ट के तहत पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:05 AM (IST)
वीआइपी प्रत्याशी सुमन महासेठ के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
वीआइपी प्रत्याशी सुमन महासेठ के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

मधुबनी। विधान पार्षद सह मधुबनी विधानसभा से एनडीए समर्थित विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व महामारी एक्ट के तहत पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंडौल थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 268/20 के अनुसार मंगलवार 20 अक्टूबर को संध्या पांच बजे मधुबनी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के द्वारा सरहद निवासी रूद्र नारायण झा के बेटे विनोद कुमार झा के आवास के सामने बिना प्रशासनिक अनुमति के चुनावी बैठक की गई। जिसमें लगभग 70-80 लोग उपस्थित थे। वहीं, दर्जनों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन बेतरतीब ढंग से सड़कों पर खड़े थे। आने-जाने वालों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। वहीं, वैश्विक कोरोना महामारी के समय बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के इतनी भारी मात्रा में लोगों के साथ चुनावी बैठक की गई थी। जिसको लेकर मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर संख्या 24/ 36 के सेक्टर पदाधिकारी राजेश कुमार ने पंडौल थाना में एनडीए प्रत्याशी सह वर्तमान विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व महामारी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। सेक्टर पदाधिकारी राजेश कुमार वर्तमान में मनरेगा के पंचायत तकनीकी सहायक हैं। बता दें कि जिस समय यह चुनावी बैठक सरहद में चल रही थी, उसी समय ऑब्जर्वर विध्यवासिनी वी, बीडीओ महेश्वर पंडित, पीओ विनोद कुमार वहां से गुजर रहे थे। वाहनों के बेतरतीब ठहराव से उनकी गाड़ियों को भी निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। तत्काल उनलोगों ने वाहन से उतर कार्यक्रम स्थल पर जाकर कार्यक्रम बंद करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी