आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज करें प्राथमिकी: डीएम

मधुबनी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ.निलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियोंसहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर के गई अद्यतन तैयारियों की गहन समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:51 PM (IST)
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज करें प्राथमिकी: डीएम
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज करें प्राथमिकी: डीएम

मधुबनी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ.निलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों,सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर के गई अद्यतन तैयारियों की गहन समीक्षा की। जिले में द्वितीय चरण के तहत चार विधानसभा क्षेत्रों- मधुबनी,राजनगर अजा,झंझारपुर एवं फुलपरास में तीन नवम्बर को एवं जिले के शेष छह विधानसभा क्षेत्रों में तृतीय चरण के तहत सात नवम्बर को मतदान कराया जाना है। इसी की अद्यतन तैयारियों की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पोस्टल बैलेट वोटिग ऑप्टेट वैसे मतदाता जो मतदान नहीं कर पाए है, उनकी सूची पोलिग सेंटर को भेज दें ताकि अब वे मतदाता बूथ पर ही मतदान कर सकें। डीएम ने सभी बूथों पर मूलभूत की सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए बीडीओ को निर्देश देने के लिए निर्वाची पदाधिकारियों से कहा। सभी निर्वाची पदाधिकारियों को महिला मतदान केंद्रों को चिह्नित कर रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का के निर्देश भी दिए। वहीं सभी शहरी क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालयों में ज्यादा से ज्यादा मॉडल बूथ के लिए स्थल चयन कर आवश्यक तैयारी करने का भी आदेश दिया। सभी बूथों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश निर्वाची पदाधिकारियों को दिया। इसके लिए सभी बूथ का सैनिटाइजेशन मतदान के एक दिन पहले कराने, मतदान केंद्र पर आने वाले प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिग के लिए एएनएम व आशा को बूथवार टैग कर प्रशिक्षित करने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। मतदान केन्द्र के बायोमेडिकल वेस्ट को पॉली बैग में इकठ्ठा कर पीएचसी के माध्यम से निस्तारण हेतु मुजफ्फरपुर भिजवाने का भी निर्देश दिया। आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश डीएम ने सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को वोटर स्लिप एवं वोटर गाइड का वितरण बीएलओ के माध्यम से कराने का भी निर्देश दिया। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ व सहायक बीएलओ को टैग कर में आई हेल्प यू काउंटर स्थापित किए जाने का भी निर्देश दिया, ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन कोई परेशानी नहीं हो। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनके प्रखंड अवस्थित बूथ, विद्यालय के साथ रसोईया, सहायिका टैग करने का निर्देश दिया गया ताकि पोलिग पार्टी को भोजन बूथ पर ही उपलब्ध कराया जा सके । सभी बूथों पर संध्या में पांच बजे के बाद रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी आदेश दिया। ताकि रोशनी के अभाव में मतदाता एवं मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, सहायक समाहर्ता प्रीति, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, परिवहन प्रबंधन कोषांग, मीडिया प्रबंधन कोषांग, स्वीप कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी